श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को मांग की कि जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों को उन बंदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। जिन पर गंभीर आरोप नहीं हैं। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को एक सार्वजनिक रैली से इतर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि जिन लोगों को खासकर 2019 के बाद गिरफ्तार किया गया है, उन्हें अब तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ कोई गंभीर आरोप नहीं है, उन्हें तुरंत रिहा करने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जम्मू-कश्मीर में जिन लोगों पर गंभीर आरोप नहीं होंगे उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले पांच वर्षों से कठिनाई से गुजर रहे हैं। (वार्ता)