देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस लगातार अंकिता भण्डारी मामले में न्याय दिलाने की मांग अपने हर आंदोलन, प्रदर्शन में कर रही है। गुरुवार को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला एवं महामंत्री शिवानी थपलियाल मिश्रा ने अंकिता के मामले में न्याय दिलाने के लिए अपना सिर मुडवा कर राज्य एवं केन्द्र सरकार के नीतियों के खिलाफ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया।
रौतेला ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराये जाने की मांग लगातार करती आ रही है, लेकिन आज तक उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड में वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नही हो पाया है। (वार्ता)