दलित गौरव संवाद से अपने आधार वोट रहे दलित समाज के बीच पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस

  • दलित गौरव संवाद को मिल रही लोकप्रियता से कांग्रेस में उत्साह
  • अजय राय के अध्यक्ष बनने के बाद से अपने मूल रहे UP  के इस बड़े समाज को पुनः घर वापस लाने में जुटी कांग्रेस

लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ,केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल रह चुके श्रद्धेय महावीर प्रसाद  की प्रतिमा का आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय ने उनके गृह क्षेत्र बांसगांव (गोरखपुर)के उनके पैतृक गांव उज्जर पार गांव में अनावरण किया, और वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित कर सहभोज में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष जय जय राय ने प्रतिमान आवरण के बाद आयोजित सभा में कहा कि श्रद्धेय महावीर प्रसाद  दलित समाज के बड़े चेहरा थे आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, उन्होंने जीवन पर्यंत सामाजिक परिस्थितियों से लड़ते हुए पूरा जीवन पूरे समाज के लिए और प्रदेश के लिए कल्याणकारी काम किए, आज उनकी प्रतिमा स्थापित होने के साथ निश्चित तौर से दलित समाज को सम्मान और गौरव पुनः वापस दिलाने का काम कांग्रेस कर रही है ।

अजय राय ने कहा कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलितों को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है, मारा जा रहा है, और भाजपा सरकार अत्याचार करने वालों को माला पहना कर संरक्षण दे रही है, हमारी दलित समाज के प्रति प्रतिबद्धता है कि वंचित शोषित वर्ग को उनका सम्मान उनका गौरव वापस मिले , दलित समाज स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन करें, इसके लिए हम सड़क पर उतरकर समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं और सरकार बनने के बाद और तेजी से इस कार्य को पूरा करेंगे।

प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय ने स्वर्गीय महावीर प्रसाद  के साथ काम किए कांग्रेस जनों को अंगवस्त्र देकर,माला पहना प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी और साथ में सहभोज किया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दलित गौरव संवाद के माध्यम से दलित समाज के बीच कांग्रेस द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को बताने के साथ ही समाज के प्रमुख लोगो से संवाद स्थापित कर उन्हें पुनः कांग्रेस से जोड़ने की कवायद में जुटी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जहाँ एक तरफ प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता दलित बस्तियों में जाकर बैठकें कर रहे है वही प्रदेश अध्यक्ष स्वयं दलित गौरव संवाद के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है और कांग्रेस परिवार से जुड़े रहे वरिष्ठ नेताओं के परिवारों से सम्पर्क कर कांग्रेस के लिये काम करने की अपील कर रहे है।

आज श्रद्धेय महावीर प्रसाद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम और आयोजित दलित गौरव संवाद और सहभोज में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  पूर्व मंत्री अजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह,पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश पदाधिकारी , व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Raj Dharm UP

बीबीडी: हमलावर ड्यूटी पर स्टेशन अफसर कर रहे आराम

पुलिस कमिश्नर बार-बार दे रहे निर्देश नाइट चेकिंग के बीच गोलियों की बौछार कर बदमाशों ने फैलाई सनसनी ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हमलावरों में खाकी का खौफ नहीं रहा। असलहों से लैस बेखौफ बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई। बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर पुलिस को खुली चुनौती दी, […]

Read More
Raj Dharm UP

लखनऊ में 14 अभियंताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस ने सिंचाई विभाग और जल निगम के 14 पूर्व और एक वर्तमान अभियंता पर मुकदमा दर्ज किया है। इन लोेेगों के खिलाफ विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने पिछले 24 घंटे में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, […]

Read More
Raj Dharm UP

बीजेपी नेता की हनक का चला सिक्का, पुलिस नहीं उतार पाई गाड़ी का हूटर

संजय सक्सेना कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ वीआइपी कल्चर पर रोक लगाने के लिये तमाम कड़े कदम उठा रहे हैंै।इसके खिलाफ आजकल मुहिम भी चलाई जा रही है। वहीं उनकी ही पार्टी के कुछ नेता अपनी हरकतों के चलते पार्टी को शर्मसार करने में लगे हैं। इसी […]

Read More