पाकिस्तान में हिंदू नेता के घर पर चला बुलडोजर

उमेश तिवारी


कट्टर इस्‍लामिक कायदे-कानूनों के हिमायती पाकिस्‍तान में एक हिंदू नेता का घर बुलडोजर से ध्‍वस्‍त कर दिया गया। घटना के बारे में हिंदू नेता ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दुनिया को दी। उस राजनेता का नाम है- लाल चंद्र माल्ही। बता दें कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से सांसद रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पाकिस्‍तान में इमरान खान की पार्टी है। इन दिनों वहां सेना और पुलिस इमरान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि हिंदू नेता लाल चंद्र माल्ही के उमरकोट स्थित घर पर भी बुलडोजर इसीलिए चला। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनके घर को बुलडोजर के जरिए गिराया जा रहा है।

पाकिस्तान में हिंदू नेता के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया, इमरान ने कहा कि ‘ऐसे कदमों ने हमारे लोकतंत्र को कमजोर किया है। अपनी पार्टी के हिंदू नेता का घर तोड़े जाने पर इमरान खान ने ट्वीट कर ऐतराज जताया. इमरान ने लाल चंद्र माल्ही के उमरकोट स्थित घर पर बुलडोजर चलाए जाने का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, “मैं PPP सरकार द्वारा उमरकोट में लाल माल्ही के पैतृक आवास को नेस्तनाबूद करने की कड़ी निंदा करता हूं। इसके बाद इमरान ने बताया कि लाल चन्द्र माल्ही तहरीक-ए-इंसाफ की अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष हैं। इमरान ने एक और ट्वीट में लिखा, “पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए राज्य द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया ने न केवल हमारे लोकतंत्र को कमजोर किया है, बल्कि इससे राज्य और नागरिकों के बीच नागरिक समझौते को भी गंभीर (अपूर्णीय) क्षति हो रही है।

नागरिकों को ज़ुल्म के तले कुचलकर विकास नहीं हो सकता’

इमरान खान ने कहा, “सत्ता (सत्तारूढ़ गठबंधन) को ऐसी कार्रवाई की समीक्षा करनी चाहिए! नागरिकों को जुल्म और फासीवाद के तले कुचलकर और उनके बुनियादी अधिकारों को छीनकर न तो अच्छी सरकार संभव है और न ही विकास की कोई संभावना है!

International

भारत-फिलीपींस साझेदारी मजबूत बनाने की चर्चा

शाश्वत तिवारी मनीला। फिलीपींस गणराज्य के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मंगलवार को राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से मुलाकात की और भारत-फिलीपींस साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उपयोगी चर्चा की। मार्गेरिटा राज्य मंत्री के तौर पर पहली बार फिलीपींस पहुंचे हैं और उनकी यह यात्रा ऐसे समय पर हो […]

Read More
International

नेपाल पुलिस ने चीनी नागरिक के अपहरण की कोशिश को नाकाम किया, चार भारतीय गिरफ्तार

दिव्यांशू जायसवाल काठमांडू/नेपाल। नेपाल पुलिस ने एक चीनी नागरिक को अपहरण से बचा लिया है और इस मामले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना काठमांडू के थमेल इलाके में हुई, जहां से चीनी नागरिक का अपहरण कर भीमफेड़ी, मकवानपुर होते हुए भारत ले जाने की कोशिश की जा […]

Read More
International

राजदूतों का वार्षिक सम्मेलन: स्पेन पहुंचे जयशंकर

शाश्वत तिवारी मैड्रिड। स्पेन की दो दिवसीय राजनयिक यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को भारत-स्पेन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मैनुअल अल्बेरेस और अन्य स्पेनिश अधिकारियों के साथ बैठक की। डॉ. जयशंकर ने स्पेन के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को […]

Read More