अब कर्मियों को एक के बजाए दो स्तर ऊपर करनी होगी अपील

  • जेल मुख्यालय को नहीं कर्मचारी सेवा नियमावली की जानकारी!
  • नियम विरुद्ध नामित कर दिए गए अपीलीय अधिकारी

राकेश यादव

लखनऊ। कारागार विभाग में वार्डर संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी दंड के विरुद्ध अपीलीय अधिकारी नामित कर दिए गए। वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड वन के दिए दंड और प्रतिकूल प्रविष्टि के विरुद्ध अपील के लिए इस संवर्ग के कर्मी किस अपीलीय अधिकारी के पास जायेंगे। इस सवाल का जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। इससे कारागार मुख्यालय की ओर से नामित अपीलीय अधिकारियों का आदेश पूरी तरह से नियम विरुद्ध बताया जा रहा है। इसको लेकर संवर्ग के कर्मियों में पशोपेश की स्थिति बनी हुई है।

शर्मनाक: हुड़दंगियों का आतंक

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 11(1) में कहा गया कि किसी भी सरकारी सेवक के विरुद्ध जारी दण्डादेश के विरुद्ध अपील एक स्तर ऊपर के अधिकारी के समक्ष किए जाने का प्रावधान है। इस प्रकार वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड -1 के आदेश के विरुद्ध अपील वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड -2 के समक्ष की जाएगी। इसी प्रकार वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड -2 के जारी आदेश के विरुद्ध अपील डीआईजी के समक्ष की जा सकेगी।

सूत्रों का कहना है कि सेवा नियमावली में स्पष्ट रूप से कहा गया है दंडादेश के विरुद्ध अपील एक स्तर ऊपर के अधिकारी के समक्ष किए जाने का प्रावधान है। विभाग में वार्डर संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति और दंड देने का अधिकार वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड वन और वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड टू दोनों को प्राप्त है। ऐसे में वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड वन के दिए गए दंड एवं प्रतिकूल प्रविष्टि के विरुद्ध अपील एक स्तर ऊपर वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड टू से की जाएगी या फिर दो स्तर ऊपर परिक्षेत्र डीआईजी से कैसे की जाएगी। जबकि सेवा नियमावली में एक स्तर ऊपर अधिकारी से करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर वार्डर संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। उधर इस संबंध में जब डीजी पुलिस/आईजी जेल पीवी रामाशास्त्री से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कई प्रयासों के बाद भी फोन नहीं उठाया।

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर भी रहेगी पैनी नजर : DGP

निजी स्वार्थ की खातिर सृजित हुए वरिष्ठ अधीक्षक के दो पद

प्रदेश के कारागार विभाग में आईजी, एआईजी (प्रशासन), एआईजी (विभागीय), डीआईजी, वरिष्ठ अधीक्षक, अधीक्षक, हेड वार्डर और वार्डर के पद सृजित है। सूत्रों की माने तो करीब एक दशक पहले विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने निजी स्वार्थ की खातिर वरिष्ठ अधीक्षक के दो पद सृजित करा दिए। वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड वन और वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड टू के पद सृजित होने के बाद से यह समस्या खड़ी हो गई है। अब विभाग के आला अफसर इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एक स्तर ऊपर अपील होने के नजरिए से अपीलीय अधिकारी नामित करने का आदेश पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।

Uttar Pradesh

महराजगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई में 24 घंटे में लापता तीन नाबालिग लड़कियां बरामद

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। जनपद महराजगंज में पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। सोनौली क्षेत्र से घर से नाराज होकर लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज  सोमेंद्र मीणा के निर्देशन […]

Read More
Uttar Pradesh

मकर संक्रांति पर महाकुंभ यात्रियों व राहगीरों को बंटा खिचड़ी प्रसाद

प्रतापगढ़। नगर के बाबागंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं सहित आने जाने वालों के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। खिचड़ी प्रसाद का वितरण शनिदेव धाम के महंत मंगलाचरण मिश्र के मंत्रोच्चार के बीच सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने भगवान राम के […]

Read More
Central UP

घर में घुसकर फायरिंग कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल कार व नकदी बरामद चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित दयाल रेजीडेंसी में रहने वाले जनपद सिद्धार्थनगर निवासी आदित्य सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को एसओ चिनहट भरत पाठक की टीम ने गिरफ्तार किया […]

Read More