महराजगंज । पुलिस अधीक्षक महराजगजं द्वारा जनपद में अवैध धुसपैठ की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम मे सोनौली इमीग्रेशन विभाग द्वारा भारत- नेपाल सीमा पर जांच के दौरान दो महिला समेत छह ईरानी नागरिकों का भारत में अवैध रूप से रहने के उपरांत नेपाल में जाते समय पकड़ा गया। इरानी नागरिक इमीग्रेशन विभाग का फर्जी स्टांप पेपर बनवाकर भारत में अनाधिकृत रुप से निवास कर रहे थे ।
पकड़े गये व्यक्तियों के पास से छ अदद पासपोर्ट, तीन अदद UNHCR द्वारा दी गई सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज के साथ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। जिसके आधार पर कोतवाली सोनौली थाने पर धारा 467,468,471 व धारा 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।