लखनऊ जेल अफसरों को बचा रहा जेल मुख्यालय व शासन!

एक दर्जन से अधिक गंभीर घटनाएं होने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

अवैध मुलाकात, माफियाओं की मदद करने समेत अन्य आरोपों में तीन वरिष्ठ अधीक्षक किए निलंबित


आर के यादव


लखनऊ। जेलों में अनाधिकृत मुलाकात, अवैध वसूली, माफियाओं की मदद करने के आरोप में शासन ने तीन वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को निलंबित कर दिया, किंतु राजधानी लखनऊ जेल में दर्जनों की संख्या में गंभीर घटनाएं होने के बाद किसी भी जेल अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना जरूर है कि सनसाइन सिटी मामले की जांच करने वाले तत्कालीन डीआईजी जेल को हटाकर दूसरे डीआईजी से जांच कराई गई। इसके बाद भी इस मामले में किसी भी अधिकारी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रदेश की जेलों में सवार्धिक लंबे समय (करीब साढ़े तीन साल) से राजधानी की जिला जेल में वरिष्ठï अधीक्षक जमे हुए हैं। इनके कार्यकाल के दौरान कैदियों की फरारी, विदेशी कैदी की गलत रिहाई और बंगलादेशी बंदियों की ढाका से फंडिंग का मामला जैसी तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के सुर्खियो में रहने के बाद भी शासन ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। सूत्रों का कहना है कि जेल में तैनात होने के कुछ ही दिनों बाद ही आदर्श कारागार से जिला जेल में रंगाई-पोताई के लिए बाहर निकाले गए दो कैदी सुरक्षाकर्मियों का चकमा देकर फरार हो गए। इन फरार कैदियों का अभी तक कोई सुराग ही नहीं लगा। इसके साथ ही जेल में दो राइटरों की भिडंत के बाद मिली सूचना पर जब जेल प्रशासन के अधिकारियों ने गल्ला गोदाम की तलाशी कराई तो वहां से उन्हें करीब 35 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। यही नहीं लखनऊ जेल में बंद बंगलादेश बंदियों की ढाका से वाया कोलकात होते हुए होने वाली फंडिंग के मामले की एटीएस ने की। इसी दौरान जेल प्रशासन के अधिकारियों ने एक विदेश कैदी समेत तीन बंदियों की गलत रिहाई कर दी। पिछले दिनों जेल में बंदियों के हमले से घायल हुए एक बंदीरक्षक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा बीते दिनों राजधानी की जिला जेल से सनसाइन सिटी की पावर ऑफ आटर्नी के जेल से बाहर जाने के मामले को न्यायालय ने गंभीरता से लिया। न्यायालय ने मामले की जांच कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। विभाग के मुखिया ने मामले की जांच जेल मुख्यालय और लखनऊ परिक्षेत्र के तत्कालीन डीआईजी शैलेंद्र मैत्रये को जांच सौंपी। सूत्रों का कहना है कि जांच में उन्होंने कई अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की संस्तुति की। जांच में रिपोर्ट के बाद बवाल हो गया। जेल अफसरों ने जांच अन्य अधिकारी से कराए जाने की मांग की। मामले की जांच एक अन्य डीआईजी को सौंपी गई। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। तमाम घटनाओं के बाद भी शासन में बैठे अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर डीआईजी जेल मुख्यालय एके सिंह ने इसे शासन का मामला बताते हुए कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

टॉप टेन दो अपराधी इस जेल में प्रदेश को टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल दो खूंखार अपराधी वर्तमान समय में राजधानी की जिला जेल निरुद्ध है। बेताया गया हे कि खुंखार अपराधी संजीव जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी इसी जेल में हैं। इसके अलावा इस जेल में कई असरदार बंदी भी निरुद्ध है। इसमें पशुधन घोटाले के कई आरोपी समेत विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी भी जेल में बंद है।

Raj Dharm UP

मोटे कमिशन की खातिर रुकवाया गया आहरण वितरण!

जेलर को दिए डीडीओ के इस्तेमाल पर एआईजी जेल ने लगाई रोक मुरादाबाद जेल में नए अधीक्षक की तैनाती से पहले मुख्यालय अफसरों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग में आहरण वितरण (डीडीओ) को लेकर घमासान मचने का एक मामला प्रकाश में आया है। मुरादाबाद जेल अधीक्षक के निलंबन के बाद करीब पच्चीस दिन बाद जेलर […]

Read More
Central UP

घर में घुसकर फायरिंग कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल कार व नकदी बरामद चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित दयाल रेजीडेंसी में रहने वाले जनपद सिद्धार्थनगर निवासी आदित्य सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को एसओ चिनहट भरत पाठक की टीम ने गिरफ्तार किया […]

Read More
Raj Dharm UP

हाथों में तिरंगा थामे अमृत स्नान करने महाकुम्भ पहुंचा झारखंड से आया जत्था

जत्थे में शामिल लोगों ने संगम तट पर लगाए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे मनोज श्रीवास्तव की अगुवाई में झारखंड से आया जत्था राष्ट्रीय एकता का संदेश देता दिखा मेले में आ रहे श्रद्धालु सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी कर रहे प्रसारित  महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के मकर संक्रांति स्नान […]

Read More