उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महाराजगंज जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के पास देर रात को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्कर घायल हो गए हैं । जबकि तीन को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। पकड़े गए तस्कर बिहार के बताए गए है। जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर एक पिकअप में सवार होकर कहीं जा रहे है।
इस सूचना के बाद पुलिस हरकत मे आ गयी और कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम महाराजगंज के मुख्य चौराहे पर घेराबंदी करने लगी। इसी बीच पिकअप पहुंचते ही एक तस्कर पिकअप में से पुलिस टीम पर फायर झोंक भगाने के प्रयास करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के घायल होने की सूचना है तथा तीन को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया है। पकड़े गए पशु तस्करों में एक 25 हजार का इनामिया बताया गया है। घायल तस्करों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।