हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा क्षेत्र में रविवार देर शाम रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक रिंकेश (28) निवाली कानपुर नगर व रोहित (27) निवासी बसवारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर के थे।
दोनों ही मुस्करा कस्वे में किराये के मकान में रहते थे। रिंकेश की पत्नी प्रज्ञा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) विहूनी में एलटी पद पर कार्यरत है, रोहित भी उसी PHC में वॉर्ड बॉय पद पर कार्यरत था। आज शाम रिंकेश व रोहित दोनो ही स्कूटी से मुस्करा से विहूनी जा रहे थे। तभी कुछ काम याद आनेपर जैतमाल मोड़ के पास दोनो ने स्कूटी फिर से मुस्करा की ओर मोड दी। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।(वार्ता)