ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी में बेशकीमती जमीनों को लेकर विवादों में आए दिन खून बह रहा है। माफिया, सफेदपोश व उद्योगपति ही नहीं आम आदमी भी मोटी कमाई के चक्कर में जमीन कारोबार में जुड़ गया है। प्रापर्टी के कारोबार खून-खराबे के पीछे किसी हद तक पुलिस भी जिम्मेदार है। दरअसल जमीन विवाद का मामला खाकी के पास पहुंचते के साथ ही खेल शुरू हो जाता है।
पलड़ा उसी का भारी होता है जिसकी जेब… कौशांबी जिले के संदीपन घाट में शुक्रवार को हुई तीन लोगों की हत्या ने बेशकीमती जमीनों को लेकर विवाद के मामलों को एक बार फिर हवा दे दी है। गौर करें तो इससे पहले भी राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बेशकीमती जमीनों के विवाद को लेकर कईयों लोगों के खून बह चुके हैं।