मोदी ने सोशल मीडिया पर फिर किया पार्वती कुंड, जागेश्वर धाम की महिमा का वर्णन

नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात ही निराली है। वह हमेशा बड़ा सोचते हैं और बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को उसी की एक झलक सोशल मीडिया पर पेश की, जिसमें उत्तराखंड के पार्वती कुंड और प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की महिमा का वर्णन किया। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन-सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि राज्य के कुमाऊं मंडल में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर आपको अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्र मुग्ध कर देगी।

उन्होंने आगे लिखा कि उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध स्थान हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बदरीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं। जो सबसे यादगार अनुभव हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।

मोदी के इस ट्वीट को अभी तक हजारों लोग देख और पढ़ चुके हैं। प्रधानमंत्री को लाखों लोग अनुसरण करते हैं। इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है और प्रधानमंत्री उसे साकार भी करने में जुटे हैं। वह जागेश्वर और पार्वती कुंड को देश ही नहीं दुनिया की नजरों में लाने का प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चार धाम यात्रा की तर्ज पर प्रधानमंत्री के इस दौरे से कुमाऊं मंडल के इन पवित्र तीर्थों में आध्यात्मिक पर्यटन को चार चांद लग सकेंगे।(वार्ता)

National

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर कार दुर्घटना में घायल

बेलगावी। कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) चन्नाराज हत्तीहोली पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्नम्मा कित्तूर तालुक में मंगलवार सुबह एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब वाहन के चालक ने कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते को बचाने के लिए अचानक […]

Read More
National

दुनिया भर में स्थित भारतीय मिशनों ने प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में लिया हिस्सा

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर में 8-10 जनवरी के बीच आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) समारोह का जश्न भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के विभिन्न देशों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न देशों में स्थित भारतीय मिशन और महावाणिज्य दूतावासों ने इस उत्सव में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और अपने […]

Read More
National

तेलंगाना सड़क दुर्घटना में चार की मौत

सूर्यापेट। तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के इलापुरम में सूर्यापेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक निजी ट्रैवल बस के एक खड़ी लॉरी से टकरा जाने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दुर्घटना तड़के तब हुई जब बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही […]

Read More