नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
नन्हें खान
देवरिया । आगामी 14 मई को जनपद में प्रस्तावित PCS प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने PCS परीक्षा को शुचिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार 14 मई को जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उक्त परीक्षा में 12,170 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। सुबह 9.30 से 11.30 बजे सामान्य अध्ययन-एक व दोपहर 2.30 से 4.30 बजे सामान्य अध्ययन-दो की परीक्षा होगी। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा के दौरान अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और प्रत्येक केंद्र की निगरानी करें।
DM ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से जुड़े समस्त तैयारियों को समय से पूर्व करा ले और लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रत्येक कक्ष में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगने चाहिए। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी दी जाए। आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीन एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियां न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में ग़ैरजनपद के परीक्षार्थी भी आएंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी देने के लिए रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाये जाएंगे। DM ने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति बधित न हो और अभ्यर्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा की शुचिता को किसी भी दशा में भंग नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एDM प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ASP डॉ राजेश सोनकर, SDM सौरभ सिंह, SDM ध्रुव कुमार शुक्ला, SDM संजीव उपाध्याय, SDM योगेश कुमार गौड़, DIOS विनोद राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।