ब्यौहारी/शहडोल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि गांधी सुबह लगभग पौने 12 बजे सतना पहुंचेंगे। इसके बाद वे और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12 बजे सतना से रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे। दोनों नेता यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि गांधी और कमलनाथ दोपहर लगभग पौने दो बजे ब्यौहारी से हेलीकॉटर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर सवा दो बजे सतना पहुंचेंगे। यहां से गांधी दोपहर लगभग ढाई बजे सतना से विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। शहडोल जिला पूरी तरह आदिवासीबहुल है। यहां की तीनों विधानसभा सीटें ब्यौहारी, जैतपुर और जयसिंहनगर, फिलहाल भाजपा के कब्जे में है। ऐसे में ये क्षेत्र कांग्रेस के लिए काफी अहम है।(वार्ता)