नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में तेजी लायें : ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया


सुल्तानपुर।  यूपी में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद तेज हो गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को सुल्तानपुर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। निर्माण कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जाँच कराने के लिए कहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद चल रही है। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 65 मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हैं। जो 45 जनपदों को आच्छादित करते हैं। 14 मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माणाधीन हैं। बाकी 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश सरकार ने बजट में 14 नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये का प्रावधान किया है। सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की लगभग 8528 सीटें हो गई हैं।

डिप्टी CM  ब्रजेश पाठक ने कहा कि एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज की योजना को प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। निर्माण एजेंसी व अन्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। रोगियों को इलाज हासिल करने में सुविधा होगी। अब रोगियों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रूख नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ व दूसरी श्रेणी के कर्मचारियों की लगातार भर्ती की जा रही है। नये कॉलेज खुलने से युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिला है।

Raj Dharm UP

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी, 2025 तक होंगे विविध कार्यक्रम

कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के चयन की कार्यवाही यथाशीघ्र करायी जाये पूर्ण अभियान में युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था लखनऊ । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश दिवस: 2025’ की तैयारियों की समीक्षा के […]

Read More
Raj Dharm UP

विकास के आयामों को बंद करती थीं पिछली सरकारें, डबल इंजन सरकार कर रही नव सृजन : योगी

नए साल में नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री 1533 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया  : CM गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें जहां विकास के आयामों, उद्योगों, कारखानों को बंद करने और उन्हें बेचने में लगी रहती थीं, वहीं भाजपा […]

Read More
Raj Dharm UP

भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य

जीरो टालरेंस की नीति को अपनाते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से किया गया संबद्ध संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी होगी जाँच लिपिक के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के लगाए हैं आरोप लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य […]

Read More