मुंबई ने जीत के साथ खत्म किया लीग स्टेज

मुंबई। मुंबई इंडियन्स ने अमेलिया केर (तीन विकेट, 31 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चार विकेट की जीत के साथ लीग स्टेज का समापन किया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अमेलिया केर (22/3) की बदौलत आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया। हरमनप्रीत की टीम ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट गंवाए, लेकिन वह 16.3 ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही। गेंद से आरसीबी की कमर तोड़ने वाली केर ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए 27 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 26 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन पहले ही ओवर में रनआउट हो गई।

ये भी पढ़े

मुंबई ने RCB को 125 रन पर रोका

कप्तान स्मृति मंधाना ने मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद वह 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गई। डीवाई पाटिल स्टेडियम की धीमी पिच पर आरसीबी 10 ओवर में सिर्फ 56 रन जोड़ सकी। अगले ओवर में हीथर नाइट (12) पारी की रफ्तार बढ़ाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन को कैच दे बैठीं। एलीसे पेरी (38 गेंद, 29 रन) और कनिका आहूजा (12) भी महत्वपूर्ण योगदान दिये बिना पवेलियन लौट गई, लेकिन ऋचा घोष ने अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी करके आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। ऋचा ने 13 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 29 रन बनाए और लगातार गिरते विकेटों के बीच आरसीबी को 19 ओवर में 119/7 के स्कोर पर पहुंचा दिया।

इसी वॉन्ग ने आखिरी ओवर में ऋचा और दिशा कसाट का विकेट लेते हुए मात्र छह रन दिए, जबकि आरसीबी 20 ओवर में 125/9 के स्कोर पर पहुंची। वॉन्ग (चार ओवर, 26 रन) और नैट सिवर-ब्रंट (चार ओवर, 24 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि साइका (चार ओवर, 31 रन) को एक विकेट हासिल हुआ। चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाली केर मुंबई की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। मुंबई ने 126 रन का पीछा करते हुए तेज़ शुरुआत की। यास्तिका ने पारी की शुरुआत मेघन शूट को चौका जड़कर की, जबकि मैथ्यूज़ ने दूसरे ओवर में सोफ़ी डिवाइन को एक चौका और एक छक्का जड़कर आरसीबी पर दबाव बनाया। इस जोड़ी ने पावरप्ले में 53 रन जोड़े लेकिन छठे ओवर की आखिरी गेंद पर यास्तिका आउट हो गई।

आरसीबी ने इस विकेट से मैच में वापसी करते हुए मैथ्यूज़ (17 गेंद, 24 रन), नैट सिवर ब्रंट (सात गेंद, 13 रन) और हरमनप्रीत कौर (पांच गेंद, दो रन) को पवेलियन लौटा दिया। मुंबई के चार विकेट 73 रन पर गिरने के बाद केर और पूजा वस्त्राकर ने पारी को संभाला। वस्त्राकर ने 18 गेंद पर 19 रन की धैर्यवान पारी खेलते हुए केर के साथ 47 रन की साझेदारी की। मुंबई ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले वस्त्राकर और वॉन्ग के विकेट गंवाए लेकिन केर ने 16वें चौथी गेंद वाइड जाने के साथ मुंबई ने मुकाबला जीत लिया। मुंबई ने आठ में से छह मुकाबले जीतकर लीग स्टेज का समापन किया, जबकि आरसीबी ने आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीते। (वार्ता)

Sports

राजनीति के ‘खिलाड़ी’- विनेश फोगाट के पहले भी कई खिलाड़ी कर चुके हैं कारनामा, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…

इस बार हरियाणा चुनाव मेॆं तीन खिलाड़ियों ने आजमाया था भाग्य तीन में से दो को मिली करारी हार, पहलवान विनेश का दांव चला सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ खेल और राजनीति का सम्बंध बड़ा गहरा होता है या यूं कहें कि चोली-दामन का साथ होता है तो बड़ी बात नहीं होगी। यह इसलिए कि खेल में […]

Read More
Sports

लोकल ब्वॉय अश्विन की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश पर पहले दिन भारत भारी

134 रन के स्कोर पर छह विकेट चटका चुका बांग्लादेश 339 तक परेशान भारत के दो स्पिनर अभी भी क्रीज पर मौजूद, बांग्लादेश को छूटा पसीना चेन्नई। छह शानदार बल्लेबाज़ों और एक ऑलराउंडर के बूते बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने यह नहीं सोचा होगा कि एक समय महज़ 34 रन के […]

Read More
Sports

पेरिस में ओलंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे डॉ मनोज

विशेष संवाददाता काशी के वरिष्ठ चिकित्सक,समाज सेवी ,लेखक डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव आगामी 26 जुलाई से पेरिस मे हो रहे ओलंपिक खेल मे ,चिकित्सक (आफिसियल ) के रूप में भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,इस समय उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट के अध्यक्ष और सेंट्रल […]

Read More