कोरोना और FII के रुख का बाजार पर रहेगा असर

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच ऊंचे भाव पर हुई मुनाफवासूली के दबाव में बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से तक गिरे शेयर बाजार पर अगले सप्ताह कोरोना के नई वेरिएंट जेएन-1 के प्रसार और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के निवेश प्रवाह, कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक के रुख का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.79 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 71106.96 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 107.25 अंक यानी 0.5 प्रतिशत टूटकर 21349.40 अंक रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 315.67 अंक अर्थात 0.9 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 35882.68 अंक और स्मॉलकैप 81.46 अंक यानी 0.2 प्रतिशत कमजोर होकर 42001.75 पर आ गया। अगले सप्ताह सोमवार को क्रिसमस पर अवकाश के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में चार दिन ही कारोबार होगा।

विश्लेषकों के अनुसार, देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन एक से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में 752 संक्रमितों की पहचान हुई है। साथ ही इसके संक्रमण से देश में चार लोगों की मौत हो चुकी है। इससे निवेशक सहमे हुए हैं। इसका असर अगले सप्ताह बाजार पर देखा जा सकता है। इसके अलावा अगले सप्ताह घरेलू बाजार पर FII के निवेश प्रवाह, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक के रुख का असर रहेगा। एफआईआई ने इस वर्ष पिछले लगातार तीन महीने अगस्त, सिंतबर और अक्टूबर में जबरदस्त बिकवाली के बाद नवंबर में 5,795.05 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की है। साथ ही दिसंबर में अबतक बाजार में उनका शुद्ध निवेश 23,310.82 करोड़ रुपये का रहा है। अगर FII का रुख इसी तरह सकारात्मक बना रहा तो बाजार में तेजी कायम रह सकती है।

अगले सप्ताह क्रिसमस की छुट्टियों को लेकर दुनिया के अधिकांश खासकर यूरोपीय बाजारों में कारोबार नहीं होगा। इसका असर स्थानीय स्तर पर रह सकता है। बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति पर आने वाले निर्णय से पहले विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर बैंकिंग, रियल्टी, आईटी और टेक समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 168.66 अंक लुढ़ककर 71315.09 और निफ्टी 38.00 अंक की गिरावट लेकर 21418.65 अंक रह गया। विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, एफएमसीजी, यूटिलिटीज और तेल एवं गैस समेत नौ समूहों में हुई लिवाली से मंगलवार सेंसेक्स 122.10 अंक उछलकर 71437.19 अंक और निफ्टी 34.45 अंक चढ़कर 21453.10 अंक पर पहुंच गया।देश में कोरोना के ने वेरिएंट से संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से बुधवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सूचकांक सेंसेक्स 930.88 अंक की भारी गिरावट के साथ 70,506.31 अंक और निफ्टी 302.95 अंक का गोता लगाकर 21,150.15 अंक पर आ गया। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर यूटिलिटी, पावर, एनर्जी और तेल एवं गैस सहित लगभग चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार तीव्र गिरावट से उबरते हुये गुरुवार को सेंसेक्स 358.79 अंकों की तेजी लेकर 70865.10 अंक और निफ्टी 104.90 अंक उछलकर 21255.05 अंक पर पहुंच गया। विश्व बाजार के मिलेजुले रूख के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, आईटी, टेक और धातु समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली कि बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 241.86 अंक की तेजी के साथ 71,106.96 अंक और निफ्टी 94.35 अंक चढ़कर 21,349.40 अंक हो गया। (वार्ता)

Biz News

जीएसटी सरलीकरण के लिए कमिश्नर को सौंपा सुझाव पत्र

सर्वहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर से की मुलाकात लखनऊ। जीएसटी काउंसिल की होने वाली 55वीं बैठक में जीएसटी सुधारो के लिए व्यापारियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदु एक पत्र के माध्यम से जीएसटी कमिश्नर उत्तर प्रदेश डॉ नितिन बंसल को दिया। जीएसटी कमिश्नर उत्तर प्रदेश डॉ नितिन बंसल से अनुरोध किया गया कि […]

Read More
Business

एक्शन हीरो विजय देवरकोंडा पहुंचे इंडिया के सबसे अनोखे KFC में, आसमान में हुए स्पॉट

नई दिल्ली। पॉपुलर एक्शन स्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपने पसंदीदा KFC आउटलेट का कुछ हटकर अनुभव लिया। फ़िल्म VD 12 के एक्टर विजय, जिन्हें अपने स्टंट्स और स्टाइल के लिए जाना जाता है, इस बार KFC का लुत्फ़ आसमान में, एक हॉट एयर बलून में लेते नजर आए। इंस्टाग्राम पर शेयर की […]

Read More
Business

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में BPCL चमका, कई पुरस्कार जीते

नया लुक बिजनेस रिपोर्टर… मुंबई/मैंगलोर। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न’ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा आयोजित 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। BPCL ने संचार और ब्रांड स्टोरीटेलिंग में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए 14वें पीआरसीआई […]

Read More