योगी सरकार के मंत्रियों में नहीं सामंजस्य!

एक मंत्री की सिफारिशों पर सैकड़ों तबादले, एक की नहीं सुनी गई कोई सिफारिश

पहले भी विभाग के एक कार्यक्रम में हो चुकी दोनों मंत्रियों के बीच नोकझोंक

आरके यादव

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार में जेल विभाग के दो मंत्रियों में आपस में ही नहीं पट रही। इन दोनों मंत्रियों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। यह बात सुनने और पढऩे में भले ही अटपटी लगे लेकिन विभाग के तबादलों में यह बात उभर कर जगजाहिर हो गई। विभाग में एक मंत्री से सेटिंग करने वाले वाले अधिकारियों के तबादले तो हो गए, वही दूसरी मंत्री की एक भी सिफारिश को सुना तक नहीं गया। दोनों मंत्रियों के बीच ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान दोनों मंत्रियों के बीच नोकझोंक हो चुकी है।

योगी वन सरकार में कारागार विभाग मुख्यमंत्री के पास था। योगी टू सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार विभाग की जिम्मेदारी दो मंत्रियों को सौंपी है। धर्मवीर प्रजापति को कारागार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और सुरेश राही राज्यमंत्री कारागार का प्रभार सौंपा है। शासन की स्थानांतरण नीति आने के बाद कारागार विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के तबादले किए गए। सूत्रों का कहना है कि एक तरफ जेल विभाग के तबादलों में जेलमंत्री स्वतंत्र प्रभार (बड़े मंत्री) ने अपने चहेते अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को मनमाफिक जेलों पर तैनात कराने में कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी। दर्जनों की संख्या में अपने चहेते अधिकारियों को कमाऊ से और अधिक कमाई वाली जेलों पर तैनात कर दिया। वही दूसरी ओर विभाग के एक अन्य राज्यमंत्री की सिफारिशों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने सिरे से ही खारिज कर दिया। सूत्र बताते है कि जेल विभाग के छोटे मंत्री ने फर्रुखाबाद, बंदायूं, झांसी, जौनपुर, फतेहपुर जेल के अधीक्षक, जेलर और एक डिप्टी जेलर के तबादले की सिफारिश की थी। इन सिफारिशों को बड़े मंत्री ने सिरे से ही खारिज कर दिया। यही नहीं उन्होंने विभाग के एक उच्च अधिकारी को यह तबादले नही किए जाने की हिदायत भी दी। विभाग के बड़े मंत्री ने अपने दर्जनों चहेते वरिष्ठ अधीक्षक एवं अधीक्षकों के साथ जेलर और डिप्टी जेलरों को कमाऊ जेलों पर तैनात कराकर जमकर उगाही तक की। दिया। तबादलों की सिफारिशों से जेल विभाग के बड़े और छोटे मंत्री के बीच तनातनी उभर कर सामने भी आ गई।

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पुरानी जेल रोड स्थित सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भी जेल विभाग के इन दोनों मंत्रियों के बीच नोकझोंक हुई थी। यह मामला सुर्खियों में भी आया था। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत करा दिया था। इन घटनाओं ने साबित कर दिया कि जेल विभाग के दोनों मंत्रियों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं है। यह मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि बड़े मंत्री ने सेटिंग-गेटिंग कर जमकर तबादले करवाए वहीं छोटे मंत्री की सिफारिशों को सुना तक नहीं गया।

मंत्रियों ने मामले पर साधी चुप्पी

कारागार विभाग के तबादलों में हुई सिफारिशों और मनमानी के संबंध में जब प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
धर्मवीर प्रजापति से बात करने का प्रयास किया गया तो कई प्रयासों के बाद भी उनका फोन ही नहीं उठा। निजी सचिव ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उधर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने तब इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने की वजह से तमाम लोग सिफारिशें लेकर आते है। काम हुआ कि नहीं हुआ इस संबंध में उन्होंने कोई जानकारी ही नहीं की। इसके अलावा उन्होंने और कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।

Raj Dharm UP

मोटे कमिशन की खातिर रुकवाया गया आहरण वितरण!

जेलर को दिए डीडीओ के इस्तेमाल पर एआईजी जेल ने लगाई रोक मुरादाबाद जेल में नए अधीक्षक की तैनाती से पहले मुख्यालय अफसरों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग में आहरण वितरण (डीडीओ) को लेकर घमासान मचने का एक मामला प्रकाश में आया है। मुरादाबाद जेल अधीक्षक के निलंबन के बाद करीब पच्चीस दिन बाद जेलर […]

Read More
Raj Dharm UP

हाथों में तिरंगा थामे अमृत स्नान करने महाकुम्भ पहुंचा झारखंड से आया जत्था

जत्थे में शामिल लोगों ने संगम तट पर लगाए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे मनोज श्रीवास्तव की अगुवाई में झारखंड से आया जत्था राष्ट्रीय एकता का संदेश देता दिखा मेले में आ रहे श्रद्धालु सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी कर रहे प्रसारित  महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के मकर संक्रांति स्नान […]

Read More
Raj Dharm UP

संगम की रेती पर आस्था का सैलाब,डेढ़ करोड़ ने लगायी पवित्र डुबकी

महाकुंभनगर। दुनिया के सबसे बड़े सनातन समागम महाकुंभ का भव्य शुभारंभ सोमवार को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के साथ हो गया। इस अवसर पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पतित पाविनी गंगा,श्यामल वर्ण यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर अमृत स्नान किया। इसके साथ ही महाकुम्भ की विशिष्ट परंपरा कल्पवास की […]

Read More