पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत में,

शाश्वत तिवारी


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन के साथ बातचीत की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आसन्न वाशिंगटन यात्रा की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारी सुलिवन प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं अन्य वारिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सुलिवन के साथ बातचीत के दौरान वैश्विक सामरिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से साउथ ब्लाक में आज सुबह मुलाकात हुई। हमारी बातचीत के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा की तैयारी रही। हमारे गठजोड़ के दृष्टिकोण से वैश्विक सामरिक घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी। दोनों ने ‘सेमी-कंडक्टर’, अगली पीढ़ी के दूरसंचार, कृत्रिम बुद्धिमता और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी खाका सामने रखा था। उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष अपने सहयोग की पूर्ण क्षमता को हासिल करने के लिए जरूरी विषयों पर आगे बढ़ने को आशान्वित हैं। डोभाल और सुलिवन ने ‘ट्रैक 1.5 डायलॉग’ से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। यह दूसरा अवसर होगा, जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे।

International

राजदूतों का वार्षिक सम्मेलन: स्पेन पहुंचे जयशंकर

शाश्वत तिवारी मैड्रिड। स्पेन की दो दिवसीय राजनयिक यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को भारत-स्पेन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मैनुअल अल्बेरेस और अन्य स्पेनिश अधिकारियों के साथ बैठक की। डॉ. जयशंकर ने स्पेन के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को […]

Read More
International

श्रीलंका में धूमधाम से मनाया पोंगल

शाश्वत तिवारी जाफना। श्रीलंका के जाफना स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने पोंगल पर्व धूमधाम से मनाया। उत्सव की शुरुआत कायट्स गांव में हुई, जहां महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय निवासियों को 50 ‘पोंगल किट’ वितरित किए। भारत के महावाणिज्य राजदूत साई मुरली ने भारत एवं श्रीलंका के बीच संबंधों को मजबूत करने में इस त्योहार […]

Read More
International

भारत-सऊदी के बीच हज समझौता, 1.75 लाख तीर्थयात्रियों का कोटा तय

शाश्वत तिवारी रियाद। भारत के संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू हज यात्रा के संबंध में द्विपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर हैं। रिजिजू ने सोमवार को सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ बैठक की, जिस […]

Read More