उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। सोमवार की सुबह भारत-नेपाल के सोनौली कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर एक व्यक्ति अपनी मांगे मनवाने के लिए काफी ऊंचाई पर चढ़ कर बैठ गया। उसके हरकत को देखते हुए नगरवासी हक्का-बक्का रह गए।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बाद में नगरवासी व पुलिस के लोगों टावर पर चढ़े व्यक्ति को नीचे आने के लिए काफी अनुनय विनय किया। कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा और उन्होंने उसे आश्वस्त किया कि तुम्हारी सारी समस्या दूर की जाएगी।
तकरीबन एक घंटे तक व्यक्ति मोबाइल टावर पर बैठकर आत्म हत्या कर लेने की बात लोगों से कहता रहा। पुलिस की बातों पर विश्वास कर उक्त व्यक्ति टावर से नीचे उतरा। खबर के मुताबिक पता चला कि टावर पर चढ़ा व्यक्ति रोडवेज बस का चालक है जिसका नाम अख्तर बताया जा रहा है। रोडवेज विभाग में पैसा बकाया को लेकर वह टावर पर चढ़कर खूब ड्रामा किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।