CCTV फुटेज रिपोर्ट पर हुई निलंबन कार्यवाही!

नए महानिदेशक कारागार की मुहिम रंग लाई

प्रभार संभालने के निगरानी रखने का दिया पहला निर्देश


राकेश यादव


लखनऊ। नए महानिदेशक कारागार की मुहिम रंग दिखाने लगी है। जेल मुख्यालय में लगे वीडियो वॉल और जेलों की सीसीटीवी फूटेज की रिपोर्ट पर तीन जेल अधीक्षक निलंबित कर दिए गए। यह मामला विभागीय अफसरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री स्तर से हुई इस कार्रवाई ने इस सच का खुलासा कर दिया। यह अलग बात है कि जेल मुख्यालय के अधिकारी इस गंभीर मसले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

बीती 30 मार्च को शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इस सूची में महानिदेशक कारागार आनंद कुमार को सहकारिता और पावर कारपोरेशन में तैनात एसएन साबत को जेल विभाग में तैनात किया गया। इस आदेश के अनुपालन में एसएन साबत ने शनिवार को जेल मुख्यालय पहुंचकर डीजी जेल का प्रभार संभाल लिया। प्रभार संभालने के बाद नए डीजी जेल ने एआईजी और डीआईजी जेल के साथ बैठक की। इस औपचारिक बैठक में उन्होंने जेलों की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। सूत्रों का कहना है कि नए महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने प्रभार संभालने के तुरंत बाद ही मुख्यालय के डीआईजी को एक निर्देश दिया। इस निर्देश के तहत कहा गया है कि प्रदेश की जेलों में स्थापित CCTV  कैमरों की क्रियाशीलता की प्रतिदिन रिपोर्ट मंगाई जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही जेेलों के खुलने के समय की अद्यतन रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में डीआईजी परिक्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।

यह रिपोर्ट सुबह आठ बजे तक उपलब्ध कराई जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। सूत्र बताते है कि नए डीजी जेल के निर्देश पर जब जेल मुख्यालय में लगे वीडियो वॉल और जेलों में लगे CCTV की फूटेज रिर्पोट में कई चौंकाने वाली बाते सामने आई। चित्रकूट औ बरेली जेल में सनसनीखेज घटनाएं होने के बाद भी जेलों की व्यवस्था में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। वीडियो वॉल और CCTV की रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया। इस रिपोर्ट के शासन पहुंचने के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर केंद्रीय कारागार नैनी, जिला कारागार बरेली और बांदा जेल के वरिष्ठï अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया। कार्रवाई को लेकर विभागीय अफसरों में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। उधर इस संबंध में जब जेल मुख्यालय के डीआईजी एके सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। एक अन्य अधिकारी ने डीजी जेल के जेलों के सीसीटीवी व वीडिया वॉल पर निगरानी रखे जाने के निर्देशों की पुष्टिï जरूर की लेकिन और कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

घटनाओं के बाद भी नहीं हुई लखनऊ में कोई कार्रवाई

विदेशी कैदी समेत चार बंदियों की गलत रिहाई, सनसाइन सिटी की पावर ऑफ अर्टानी जेल के बाहर जाने, जेल से कैदियो की फरारी, बंदियों की पिटाई से बंदीरक्षक की मौत, ढाका से बंगलादेशी बंदियों की फंडिंग सरीखे तमाम सनसनीखेज घटनाएं होने के बाद भी लखनऊ जेल अधीक्षक के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऊंची पहुंच और जुगाड़ की बदलौत पिछले करीब साढ़े तीन साल से अधीक्षक इसी जेल पर जमे हुए है। ऐसा तब है जब जेल में एक मामली सी घटना होने पर अधीक्षक का हटा दिया जाता है। बांदा जेल में सिर्फ अधीक्षक के प्रभार नहीं संभालने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इस जेेल में सनसाइन सिटी मामले का खुलासा होने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए जांच अधिकारी डीआईजी को ही बदल दिया गया।

Central UP

आज से नहीं कई दशक पहले से यूपी खाकी वर्दी रही सवालों के घेरे में

मानवाधिकार का निर्देश पुलिस के ठेंगे पर, कोई आदेश नहीं मानती पुलिस खत्म होने लगा पुलिसिया इकबाल, कई बार जनाक्रोश भी पड़ता है भारी दलित अमन गौतम, मोहित पांडेय या फिर वीरेंद्र कांड ये सिर्फ बानगी भर ए अहमद सौदागर लखनऊ। हाईटेक पुलिसिंग का डंका बजाने वाली मित्र पुलिस भले ही खुद को सफाई देती […]

Read More
Raj Dharm UP

आखिर जेल में हो रही बंदियों की मौत का जिम्मेदार कौन!

बगैर पैसा दिए नहीं होता बंदियों का जेल अस्पताल में उपचार शासन और मुख्यालय की लापरवाही से हो रही मौतें जेलों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के नहीं होते तबादले एक ही जेल पर 10-15 साल से जमे डॉक्टर फार्मासिस्ट राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम […]

Read More
Raj Dharm UP

झांसी जेल प्रशासन ने विकलांग बंदी को भेजा तन्हाई बैरक

जेलर के उत्पीड़न और उगाही से जेल के बंदी त्रस्त आईजी जेल को पत्र भेजकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार राकेश यादव लखनऊ। झांसी जेल में घटनाओं के बाद कार्यवाही नहीं होने से जेल अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। विकलांग बंदी से पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी […]

Read More