राबर्ट्सगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माननीयों का खून बहाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। प्रयागराज जिले में भाजपा नेता उमेश पाल की हुई हत्या का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब राबर्ट्सगंज में सपा नेता पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । यह सनसनीखेज घटना फ़सल काटने को लेकर हुई। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि घटना राबर्ट्सगंज क्षेत्र स्थित कैथी गांव निवासी नंदकुमार समाजवादी पार्टी के बूथ उपाध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि उनका बीते कुछ समय से गांव के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को उन्हें पता चला कि जमीन पर उगी फसल को दूसरा पक्ष काट रहा है तो नंदकुमार खेत पर पहुंच गए। उनका दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सपा नेता नंदकुमार को मौत की नींद सुला दिया और मौके से भाग निकले। हाथापाई में बदल गया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से भाग निकले। जब नंदकुमार के परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो घर में कोहराम मच गया। बताया गया है कि तत्काल हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे सदर कोतवाल मनोज कुमार ने घटना के संबंध में गांव वाले और नंदकुमार के परिवार से जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं नंदकुमार की हत्या की जानकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को हुई तो वह भी गांव पहुंच गए। बताया गया है कि पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों लोग रॉबर्ट्सगंज कोतवाली भी पहुंचें। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द नंदकुमार के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले पर एसपी सोनभद्र कालू सिंह का कहना है कि सपा नेता की जमीन विवाद में हत्या की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।