उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही आरोप- प्रत्यारोप तथा दलबदल का दौर शुरू हो गया है। बसपा के साथ गए नौतनवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज सोमवार की दोपहर को अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मैं सत्ता पक्ष का दामन थामा था उस पर सत्ता पक्ष के लोग खरा नहीं उतर पाए । नगर के विकास पर भ्रष्टाचार नहीं रुका । नगर पालिका के अब तक के सबसे भ्रष्ट चेयरमैन को सत्तापक्ष के लोगों ने गोद में बैठा लिया। जिसके कारण मुझे अपने घर वापस लौटना पड़ा है । नौतनवा का विकास ही मेरा लक्ष्य है। नगर के विकास के लिए कुछ भी कर सकता हूं । पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी हमेशा नगर के विकास की चिंता करते रहे हैं।
उन्होंने नगर के विकास के लिए बहुत कुछ किया है । जिसके मद्देनजर मुझे मणि खेमा का दामन थामना पड़ा।बृजेश ने यह भी कहा की बीते दिनों कार्यकर्ता सम्मेलन में आप सभी की आपार भीड़ की उपस्थिति और आप के आशीर्वाद, प्यार ने मेरा उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है।
मुझे नगर की जनता ने आशीर्वाद दिया तो गृहकर, जलकर मे भारी कटौती की जाएगी । जनता को यह नहीं लगेगा कि उन पर टैक्स का बोझ थोपा जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक वार्डों में सफाई और नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखना मेरा संकल्प है । मैं इसी लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं।