चाक चौबंद रही तहसील की सुरक्षा व्यवस्था
उमेश तिवारी
नौतनवा। नगर निकाय चुनाव के लिए नौतनवां तहसील में प्रथम चरण के नामांकन हेतु SDM दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में नौतनवां तहसील कार्यालय में नगर पालिका नौतनवां व नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए पर्चा बिक्री व दाखिला के लिए कक्ष संख्या निर्धारित कर बैरिकेटिंग कराई गई है। पूरी व्यवस्था की SDM नौतनवां ने काउंटर पर जाकर जानकारी प्राप्त की। SDM ने बताया कि नौतनवां नगर पालिका के अध्यक्ष पद का नामांकन न्यायायल उपजिलधिकारी नौतनवा कक्ष संख्या तीन व सदस्य हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष संख्या दो तथा सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नायब तहसीलदार नौतनवा कक्ष संख्या छह व नायब तहसीलदार लक्ष्मीपुर कक्ष संख्या सात को चिंहित किया गया है।
सोनौली सभासद के लिए कक्ष संख्या 7 वार्ड नंबर-1-7 तक और वार्ड नंबर 8 से 14 तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। नामांकन के पहले दिन मंगलवार को दोपहर तक लोग व्यवस्था को समझते रहे। आज एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। मौके पर SDM नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा, CO अजय सिंह चौहान, तहसीलदार अरविंद कुमार, EO नौतनवा सुनील कुमार सरोज, सोनौली राजनाथ यादव, थानाध्यक्ष नौतनवां सत्यप्रकाश सिंह, सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह मौजूद रहे । सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान स्वयं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं।