उमेश तिवारी
नौतनवा/ महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना परसामलिक स्थिति सेवतरी चौकी क्षेत्र के नाकों से तस्करों के साथ साठगांठ कर तस्करी कराने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने निलंबित कर दिया। बताते चलें कि महाराजगंज जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी पर तैनात दो सिपाही अब्दुल कादिर व मोहित कुमार तस्करों से सांठगांठ कर जहां एक तरफ तस्करी कराते थे वहीं दूसरी तरफ तस्करी का पकड़ा गया सामान थाने पर सुपुर्द न कर बाजार में बेच देते थे। महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने तस्करी की रोकथाम मे लापरवाही एव डियूटी के प्रति निष्क्रियता के कारण उन्हें निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि विगत कुछ दिनो से चौकी पुलिस की मिलीभगत से सेवतरी चौकी क्षेत्र मे तस्करी जोंरों पर चल रही थी। कुछ बरामद सामाग्री को थाने पर सुपुर्द न करके पुलिस द्वारा उसे बेच दिया गया जिससे नाराज होकर पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौड़ ने बताया कि आरक्षी अब्दुल कादिर और मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।