उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। निकाय चुनाव को लेकर नौतनवा तहसील में चल रहे नामांकन प्रक्रिया को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु DM और SP ने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया है। आज बुधवार की दोपहर को DM सत्येन्द्र कुमार और SP डॉ. कौस्तुभ नौतनवा तहसील पहुंचे। तहसील कार्यालय नौतनवा में नगर पालिका नौतनवा व नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष व सदस्य के लिए पर्चा बिक्री व दाखिला के लिए निर्धारित कक्ष बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान SDM नौतनवा को कई आवश्यक निर्देश निर्गत किए। DM, SP ने नौतनवा के कई संवेदनशील बूथो का अवलोकन भी किया।
इसके उपरांत DM और SP ने भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में पहुंचकर सोनौली के अतिसंवेदनशील बूथ अवलोकन किया। बूथ पर सुरक्षा के कड़े निर्देश निर्गत किए। इस दौरान SDM नौतनवा दिनेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान, EO नौतनवा सुनील कुमार सरोज, थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह सहित नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।