सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को दस लाख रुपये के नगद पुरस्कार

लखनऊ। CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे नौ-दिवसीय ‘12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (ICFF-2023)’ के सातवें दिन आज देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। बाल फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया गया, जिनमें हंगरी की सुश्री इबोल्या फेकेते, ईरान के हमीद सुलेमान्जादेह एवं भारत के अभिजीत रणदिवे, सुश्री अन्नपूर्णानी सुब्रमणियम एवं सुश्री रजनी बासुमतारी शामिल रहे।

इसके अलावा, CMS के तीन छात्र काशवी पाल, जिया सिंह एवं श्रेयांश शुक्ला भी इस ज्यूरी के बाल सदस्यों में शामिल रहे। इससे पहले, बाल फिल्मोत्सव के सातवें दिन का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि मनीष चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री अनु अग्रवाल एवं अभिनेता जपतेज सिंह ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं फिल्म देखने पधारे छात्रों को खूब उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में ईरान की बाल फिल्म ‘सिंगो’ को ‘बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म अवार्ड’ से नवाजा गया।

बेस्ट एनीमेशन फीचर फिल्म का पुरस्कार भी ईरान की बाल फिल्म ‘डाल्फिन ब्वाय’ के नाम रहा। बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म का अवार्ड भारतीय बाल फिल्म ‘ए स्टूडेन्ट’ को दिया गया। बेस्ट शार्ट एनीमेशन फिल्म का अवार्ड ताईवान की बाल फिल्म ‘डिस्टेन्स’ को दिया, बेस्ट शार्ट डाक्यूमेन्ट्री फिल्म अवार्ड किर्गिस्तान की फिल्म ‘लस्ट फॉर लाइफ’को दिया गया इसी कड़ी में शार्ट फिक्शन फिल्म ‘ए स्केअरक्रो’ को डॉ. जगदीश गाँधी व डॉ. भारती गाँधी स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से नवाजा गया ।अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चेयरमैन डॉ. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि CMS  का यह बाल फिल्मोत्सव बच्चों के दिलो-दिमाग को अच्छाई की ओर प्रेरित कर रहा है और उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनने को प्रोत्साहित कर रहा है।

Central UP

महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, महिलाओं-बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ। अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती पर राजधानी के अग्रवाल शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में रविवार सुबह स्पधाओं के पहले चरण में अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर मोतीनगर लखनऊ में खेलकूद की विविध प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम […]

Read More
Central UP

राष्ट्रीय पुस्तक मेला : पाठक चाह रहे किताबों से खोलना अध्यात्म के द्वार

सत्य-असत्य, न्याय पथ, अबके बिछुड़ा फिर न मिलेंगे जैसी पुस्तकों का हुआ विमोचन लखनऊ। अगर आप जागरूक हैं तो हर चीज आध्यात्मिक है और अगर जागरूक नहीं, तो सब कुछ भौतिक है। ऐसा ही कुछ फलसफा यहां बलरामपुर गार्डन में चल रहे इक्कीसवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों का भी माना जा […]

Read More
Central UP

जल जीवन मिशन की स्टाल देख मंत्रमुग्ध हुए सीएम

नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना “हर घर जल” गांव लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित “हर घर जल गांव” मॉडल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के बाद अलग-अलग […]

Read More