- समाजसेवी संतोष सेठिया की ओर जनता का झुकाव देख अन्य प्रत्याशियों में खलबली
- जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार: पार्षद प्रत्याशी संतोष सेठिया
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। निकाय चुनावी मैदान में उतरे युवा पार्षद प्रत्याशी संतोष सेठिया पूरी तरह से चुनावी महासमर में उतर चुके हैं। हालांकि अभी समाजवादी पार्टी ने चिनहट वार्ड के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन सपा नेता और समाजसेवी संतोष सेठिया के चुनाव में उतर पड़ने से चिनहट वार्ड में चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है। दरअसल चिनहट कस्बा निवासी संतोष सेठिया का पैतृक कस्बा है। उनका कहना है कि वे यहां की पृष्ठभूमि को भली-भांति परिचित हैं यहां की जनता अब उसे चाहती जो क्षेत्र में विकास कार्य बयार बहा सके।
चिनहट वार्ड नंबर 50 से वैसे तो अलग-अलग दलों के कई प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन जानकारों और स्थानीय लोगों की मानें तो संतोष सेठिया का नाम अचानक सुर्खियों में आने से अन्य दलों के प्रत्याशियों में खलबली मचा दी है। निकाय चुनावी बिगुल बजते ही संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्थानीय संतोष सेठिया होने के कारण उनके करीबी समर्थकों में मानों एक खुशी की लहर दौड़ रही है। सवाल करने पर संतोष सेठिया बेबाक बोल पड़े की वे धन के लिए चुनाव लड़ने के लिए मैदान नहीं उतरे हैं बल्कि समाज की सेवा करने और क्षेत्र में विकास कार्य की बयार बहाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।
,,,चुनावी बिगुल बजते ही पूरी ताकत झोंक रहे प्रत्याशी,,,
राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही गोपनीय प्रचार प्रसार दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ रहा है। राजनीतिक पार्टियां हो या निर्दलीय प्रत्याशी सभी ने अभी से प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि अभी कुछ पार्टियों ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशियों में हार-जीत के लिए होड़ मची हुई है।