खार्तूम। सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच संघर्ष में मरने वालों की संख्या 80 से अधिक हो गई है, जबकि 1,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह जानकारी दी है। WHO ने रविवार को बताया कि गत 13 अप्रैल से खार्तूम प्रांत, दक्षिण कोर्डोफन, उत्तरी दारफुर, उत्तरी राज्य और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष में 83 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1126 अन्य घायल हुए हैं। सेना और RSF के बीच लड़ाई अब खार्तूम शहर में केंद्रित है और वहां के कई अस्पताल में रक्ताधान उपकरण और चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं में की कमी की रिपोर्ट सामने आ रही हैं।
गौरतलब है कि सेना और RSF के बीच शनिवार को संघर्ष हुआ, जिसका केंद्र खार्तूम शहर है। सरकारी बलों ने RSF पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिये। RSF ने खार्तूम में राष्ट्रपति भवन और मेरोवे में हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति भवन पर RSF के नियंत्रण के दावों को सिरे से नकार दिया है।
उल्लेखनीय हे कि शनिवार देर रात सूडानी सशस्त्र बल के कमांडर-इन-चीफ अब्देल फत्ताह अल बुरहान ने RSF को भंग करने का फरमान जारी किया था। RSF ने चार घंटे के लिए मानवीय गलियारे खोलने पर सहमति जताते हुए एक बयान जारी किया। सूडान में दोनों सशस्त्र बलों के बीच संघर्ष रविवार को भी जारी रहा। सूडानी सशस्त्र बलों ने कल शाम चार बजे से तीन घंटे के लिए मानवीय गलियारे खोलने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को सहमति दी। (वार्ता)