लखनऊ। मल्हौर भरवारा वार्ड नंबर 14 से सपा की पार्षद प्रत्याशी ममता रावत ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह क्षेत्र की जनता के भरोसे पर खरी उतरेंगी। उन्होने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है जिसके लिए वह पार्टी के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करती है। वहीं पार्षद प्रत्याशी ममता रावत के पति गौतम रावत ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मौजूदा BJP सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार केवल 8000 में शौचालय बनवाकर अपनी उपलब्धियां गिना रही है।
उन्होने कहा कि आज लोग महंगाई से परेशान है तो वहीं युवा बेरोजगारी से परेशान है। पार्षद प्रत्याशी ममता रावत ने मल्हौर भरवारा वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह उन्हे एक मौका दे ताकि वह अपने आप को साबित कर सके और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करा सके। वहीं उन्होने क्षेत्रीय जनता को आश्वासन भी दिया कि उनका सभी से वादा है कि वह पार्षद बनने के बाद क्षेत्र में पड़े अधूरे कामों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगी। इस मौके पर गौतम रावत, ममता रावत, राधेश्याम रावत, रामविलास पूर्व प्रधान सिकंदरपुर खुर्द, विकास यादव, अखिलेश यादव व संतोष बीडीसी मौजूद रहे।