लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष शाहजहांपुर नगर निगम के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित महापौर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ BJP की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ट्वीट कर शाहजहांपुर में सपा की महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा के BJP की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया।
अर्चना वर्मा के सदस्यता ग्रहण के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री संजय राय व रामप्रताप सिंह चौहान जी की उपस्थिति में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी का पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर अर्चना वर्मा उनके समर्थकों सहित BJP की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय राय ने किया।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्चना वर्मा और उनके समर्थकों का BJP परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में अर्चना वर्मा और उनके परिवार ने अग्रणी भूमिका निभाई है। अर्चना वर्मा जिला पंचायत शाहजहांपुर की पूर्व अध्यक्ष रही है। अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर नगर निगम के महापौर पद लिए सपा ने प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन सपा की रीति नीति से अर्चना वर्मा खुद को बहुत असहज महसूस कर रही थी। सपा के क्रिया कलाप के साथ खुद को जोड़ नहीं पा रही थी। महिलाओं, बहनों के साथ जो अत्याचार-अनाचार सपा सरकार के दौरान हुआ, उसकी पीड़ा लम्बे समय से इनके मन में थी। लेकिन सपा ने जब महापौर पद के लिए इन्हें प्रत्याशी घोषित किया तो अर्चना वर्मा ने निर्णय लिया कि राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में BJP की रीति नीति एवं सिद्धान्त के साथ रहकर गांव, गरीब, किसान की खुशहाली के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति के साथ जुड़ने के लिए अर्चना वर्मा का BJP में स्वागत है।