- जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार: मोहम्मद शफीक
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
इस चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं। इस दौड़ में शामिल सपा से चिनहट वार्ड नंबर 50 से मोहम्मद शफीक, अरुण राय, बसपा से दुर्गेश प्रजापति व कांग्रेस से असफाक उर्फ लाला र मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिये पूरा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मतदाता अपने पत्ते खोल नहीं रहे हैं।
वह किसके साथ हैं प्रत्याशी नहीं भांप पा रहे हैं। प्रत्याशियों के दिनचर्या की बात करें तो वह अपने लाव लश्कर के साथ सुबह 6 बजे से ही घर से निकल जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के बाद वह देर शाम तक मतदाताओं को रिझाने में लगे रहते है।
मतदाता भी अब धीरे धीरे खुल कर सामने आने लगे हैं और वह एक दूसरे के जीत की बात करते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं के हौसले इस तरह बुलंद है कि बाजार व कस्बे में किसी न किसी के दरवाजे के सामने खड़े होकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं ।
वहीं चुनावी मैदान में उतरे सपा से मोहम्मद शफीक का कहना है कि जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे जमीन से जुड़े नेता हैं और उनके लिए सभी धर्म के लोग बराबर हैं।
पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शफीक का कहना है कि आज चुनाव का दौर है, कई सालों से सामाजिक कार्य करते चले आ रहे हैं यही वजह है कि चिनहट वार्ड नंबर 50 की जनता उन्हें पसंद कर रही है।