काठमांडू। राजधानी काठमांडू में फर्जी दस्तावेज जमा कर नेपाली नागरिकता हासिल करने वाले 10 भारतीय नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराध अनुसंधान विभाग की जांच कार्यालय की पुलिस टीम ने करीब साढ़े तीन महीने की जांच के बाद फर्जी दस्तावेज जमा कर भारतीय नागरिकों द्वारा नागरिकता हासिल किए जाने का खुलासा किया और उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की। अपराध अनुसंधान विभाग की के प्रमुख एसएसपी मनोज केसी ने फर्जी दस्तावेज जमा कर नेपाली नागरिकता हासिल करने वाले 10 भारतीय नागरिकों के बाबत विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भीमपुरा थाना बेलथरा रोड, इब्राहिम पट्टी गांव, इब्राहिम पट्टी पंचायत, बलिया जिला, उत्तर प्रदेश, तथा बिहार प्रांत के लोगों ने नेपाल के सिरहा, बारा, परसा, रूपनदेही और अन्य जिलों से नेपाली नागरिकता ली है। सभी को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी की गिरफ्तारी शनिवार देर रात को काठमांडू के शंखामुल, कलंकी, बागबाजार, गंगबू, बनेश्वर और अन्य इलाकों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि आरोपियों के नेपाली नागरिकता मिलने के बाद उन्होंने नेपाल के अलग-अलग जगहों पर मकान और जमीन खरीदी और अन्य कारोबार करने लगे।