आर के यादव
लखनऊ। सिंधी समाज के सीनियर सिटिजन के प्रयास से गुरुवार को सिंधी समाज एक साथ परिवार के द केरल फिल्म देखी। जिसमे सिंधी महिलाऐं बड़ी तादात में शामिल हुई। उन्होंने संदेश भी दिया कि समाज की युवा पीढ़ी इस फिल्म को जरूर देखें। शिव शांति आश्रम से साई मोहन लाल भी पूरे संत परिवार के साथ फिल्म देखने पहुँचे । फिल्म को दिखाने में सिंधी समाज के सक्रिय कार्यकर्ता सतेंद्र भवनानी, पुष्कर जोतवानी, अतुल राजपाल, मनीष केसवानी, संजय जसवानी, कवल साहित्या,मोहित राजपाल, अशोक चाँदवानी, सागर चंदानी, मनोज पंजाबी, कैलाश आठवाणी का सबको एक जुट करने के लिए विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम के संयोजक सतेंद्र भवनानी ने अपनी पूरी टीम के माध्यम से घर घर जा के विशेष कर महिलाओ और 18 से 30 साल तक कि कन्याओ को आह्वान किया और पूरा जोर लगाकर घर से निकाला। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि आज की युवा पीढ़ी जो बाहर रहकर के पढ़ाई कर रही हैं। वह बहुत जल्दी इन जेहादियों की गिरफ्त में आ जाती है। हमे इनसे बचना है और पूरे परिवार को किसी भी परेशानी में अपने सीनियर सिटिजन से सलाह जरूर करनी चाहिए ।
समाज सेवक अशोक मोतियानी ने इस मौके पर आहवान किया कि इसके लिए सभी व्यापारिक संगठनों को आगे बढक़र प्रयास करना चाहिए। जिससे जागरकता बनी रहे और अपने घर की बेटियों को सुरक्षित रख सकें। इसमें प्रमुख रुप में संतराम चाँदवानी, सुनील जोतवानी, प्रीतम वलेचा , विक्रम मनवानी, सुदाम चाँदवानी, श्याम कृष्णनानी, हंसराज मनवानी, राज सेहता सहित बड़ी संख्या में समाज ने एक जुटता का संदेश दिया और फिल्म देखने में शामिल रहें।