चेतना डेंटल हास्पिटल ने लगाया वृद्धा आश्रम व एलपीएस में दंत चिकित्सा शिविर
लखनऊ। चेतना डेंटल हॉस्पिटल के सौजन्य से सरोजनीनगर के वृद्धा आश्रम में दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें दर्जनों की संख्या में वृद्ध माता-पिता के दांतों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांज उनको दवाइयां भी वितरित की गई। दूसरी ओर इसी हास्पिटल की ओर से राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों को दांतों की सुरक्षा के गुर सिखाए गए। दंत विशेषज्ञ चिकित्सक संजीव अवस्थी ने बताया कि बीमारियों से दूर रहना है तो दांतों के साथ मुंह को साफ रखना बहुत जरूरी है।
सरोजनीनगर के वृद्धा आश्रम में हास्पिटल की टीम के चिकित्सकों ने आश्रम में रह रहे वृद्ध माता पिता के दांतों का परीक्षण किया। इस दौरान कई लोग दांतों की समस्या से ग्रसित मिले। इनका परीक्षण करने के उपरांत उन्हें दवाएं भी दी गई। उधर दूसरी ओर राजाजीपुरम के लखनऊ पब्लिक स्कूल में डेेंटल सेंटर की ओर से बच्चों के लिए दंत परीक्षण एवं जागरुकता कैंप लगाया गया।
इसमें चेतना डेंटल सेंटर के दंत विशेषज्ञ संजीव अवस्थी ने बच्चों का बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दांतों का सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक है। जब दांत मजबूत और मुंह साफ रहेगा तो खाने का स्वाद मिलने के साथ ही साथ बीमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर दांतों का परीक्षण कराते रहना चाहिए। जिससे समय पर उपचार होने से उन्हें खराब होने से बचाया जा सकता है। इस मौके पर एलपीएस के छोटे-छोटे बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. संजीव अवस्थी के साथ चेतना अवस्थी, सुप्रिया पॉल एवं टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।