बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने देखी फिल्म
आर के यादव
लखनऊ। युग पुरुष सदगुरु सांई टेऊंराम जी की फिल्म जिसमे मांस मछली और शराब छोड़ कर संस्कारों से जुडऩे का संदेश दिया जिसमे फिल्म के माध्यम से संतो का सम्मान करना और गरीबों की सहायता के साथ अपने युवा पीढ़ी को सत्संग से जोड़ कर रखना है। इस फिल्म का गुरुवार को सिंधी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में देखा। गुरुवार की सुबह राजधानी के प्रतिभा टाकीज में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग फिल्म देखने के लिए पहुंचे। स्पेशल क्लास में 375 और बालकनी में 400 समाज परवारों ने फिल्म देखकर आनंद लिया कुल मिलाकर 775 लोगो ने फिल्म का मजा लिया। जिसमे युवा पीढ़ी के साथ महिलाएं भी बड़ी तादात में शामिल हुई।
आयोजक दिनेश पंजाबी पप्पू आहूजा निर्मल गिड़वानी, रमेश तोलानी अशोक मोतियानी ने संयुक्त रूप से बताया की इस धार्मिक फिल्म को देखने के लिए सिंधी समाज में जबरदस्त उत्साह रहा प्रेम प्रकाश मंडल के मुख्य ममता तोलानी और दुश्यंत संजू मोतियानी ने बताया की सिनेमा में सांई महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला है। इसके साथ ही इस फिल्म में शराब मांस मदिरा का त्याग कर संतों के सत्संग से जुडऩे का संदेश दिया गया। जिसमे खास बात यह रही की किसी भी कार्य में जीव हत्या से समाज को दूर रहना चाहिए। सिंधी समाज के संस्कारों से जुडऩे का संदेश दिया गया है यह फिल्म पूरे देश में देखी जा रही है।
यह फिल्म समाज को अपने संस्कार और धर्म के प्रति जागरूक करेगी और एक जुटता का संदेश भी देगी। साथ ही सिंधी भाषा और अपने संतों के संदेश को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी सतेंद्र भावनानी दिनेश राय चंदानी सहित मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी मुरलीधर आहूजा अकादमी उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी सही सभी ने केंद्र सरकार और उतर प्रदेश में योगी जी की सरकार से मांग भी की है की सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के लिए इन फिल्मों का प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाना चाहिए।