जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यापक भर्ती लेवल- प्रथम के जारी परिणाम में सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी है। गहलोत ने परिणाम जारी होने के बाद शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर कहा कि युवाओं के सम्मानजनक रोजगार और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने में महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित रीट मेंस लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई।
उन्होंने कहा “हमारी कामना है कि आप सभी एक आदर्श शिक्षक बनकर देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सरकार इसी प्रकार परीक्षाओं के शुचितापूर्ण आयोजन कर पारदर्शी तरीके से रोजगार सृजन के लिए संलग्न है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को अध्यापक भर्ती लेवल- प्रथम का परिणाम जारी कर दिया और इसके 21 हजार पदों पर 41 हजार 546 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है। (वार्ता)