बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चे हुए कार्यक्रम में शामिल
लखनऊ। आस्था परिवार की ओर से शनिवार को आशियाना के खजाना मार्केट के पास स्थित आस्थाधाम में सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के साथ परिवार की महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
आस्थाधाम के प्रोपराइटर एवं राजस्व परिषद के सदस्य संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभी सुबह नौ बजे सुंदरकांड पाठ से हुआ। गीत और संगीत के साथ ढोल मंजीरों के बीच आकर्षक तरीके से सुंदरकांड का पाठ हुआ। सुंदरकांड खत्म होने के बाद आस्था परिवार की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। यह भंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और स्थानीय पार्षदों शामिल हुए। भंडारे के उपरांत आस्थाधाम के निकट ही निर्मित कृष्णाधाम में श्रद्धालुओं के लिए भजन संध्या आयोजित की गई। इस भजन संध्या को बड़ी संख्या में लोगों ने शानदार भजनों का गुणगान किया।
भंडारा और भजन संध्या कार्यक्रम में विद्यावती द्वितीय वार्ड के पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, नीरज शर्मा, रश्मि मिश्रा, संध्या त्रिपाठी, उमेश मिश्रा, ललिता मिश्रा, अनिल शुक्ला, सुरेश बाजपेयी, अमित कुमार, रजनीश शुक्ला समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भजनों को लुत्फ उठाया। भजन संध्या के बाद आगंतुकों के भोज की भी व्यवस्था की गई।