उमेश तिवारी
नौतनवां । महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में शासन की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्यवन सही ढंग से होता नजर नहीं आ रहा है। मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पिछले पंचवर्षीय से बन रहा पंचायत भवन लगभग तीन सालों से अधर में लटका पड़ा है। हालत यह है कि लगभग 14.80 लाख की लागत से मनरेगा योजना के तहत भवन का निर्माण कराया जाना था।
इससे ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण बैठकों को लेकर ग्रामीणों में हमेशा उहापोह की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। सब कुछ जानते हुए अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पंचायती राज विभाग की तरफ से वर्ष 2020-21 में पंचायत भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है। जिससे बैठक नही हो पा रही। वहीं व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार न होने से महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारी व केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकांश ग्रामीणों को नहीं हो पाती है।