नन्हें खान
देवरिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्ववाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। जनपद न्यायाधीश ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान में पृथ्वी का तापमान बढता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण वनों का विनाश एवं पेड़ो की कटाई है, जिससे आक्सीजन की कमी हो रही मौसम चक्र बिगड़ रहा है। आये दिन प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। प्रकृत को संरक्षित रखने तथा आक्सीजन की जरूरत पूरा रखने के लिए पेड़ की कटाई बंद करे, अगर कही पेड़ काटे जा रहे है तो अधिक से अधिक संख्या पेड़ का रोपड़ करें।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकरी संजय कुमार सिंह द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपड़ करने की आवश्यकता है, क्योकि पेड़ पौधों से ही हमें जीवन दायी आक्सीजन की प्राप्ती होती है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया अशोक कुमार दूबे के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आस-पास के तलाबों, नदियों को स्वच्छ रखने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत अपने घर से करें, प्लास्टिक के बैग प्रयोग न करें, ज्यादा से ज्यादा पौधा का रोपड़ करें, इसके साथ ही न्यायाधीश ने कहा कि हमें उन सभी लोगो संगठनों की इच्छा शक्ति एवं प्रतिद्वता को प्रोत्साहित करना चाहिए जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम कर रहें है।
इस अवसर पर सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, एवं जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष तथा अन्य अधिवक्ताओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गयें। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहें।