अंबुजा फाउंडेशन नागौर और पाली जिले में करेगा 26 जलनिकायों का पुनरुद्धार

जयपुर। अंबुजा फाउंडेशन राजस्थान के नागौर और पाली जिले में 26 जलनिकायों का पुनरुद्धार करेगा और इसके लिए इन जलनिकायों के गहरीकरण का कार्य शीघ्र शुरु किया जायेगा। अंबुजा फाउंडेशन की निदेशक और CEO पर्ल तिवारी ने बताया कि नीति आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अंबुजा फाउंडेशन इन दोनों जिलों के 26 जल निकायों के गहरीकरण का कार्य शीघ्र ही आरंभ करने जा रहा है और आगामी मानसून की शुरुआत से पहले गहरीकरण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है जिससे वर्षा से प्राप्त होने वाले जल को एकत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि पाली जिले में राबडियावास, बलाड़ा, लाम्बिया, पाटन, रास एवं बख्तावरपुरा तथा नागोर जिले में खेरवाड़ एवं सोलियाना आदि गांवों में यह कार्य किया जायेगा।

यह पहल प्रधानमंत्री के ‘अमृत सरोवर’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसके तहत आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इन जल निकायों को पुनर्जीवित करने से नागौर और पाली जिले में दो लाख 32 हजार सेंटीमीटर घनमीटर अतिरिक्त जल भंडारण क्षमता का विस्तार होगा और 17 गांवों को पर्याप्त पानी भी मिल सकेगा। सतत विकास की सुनिश्चितता के लिए, अंबुजा फाउंडेशन समुदाय आधारित संस्थानों का गठन करेगा और ग्रामीणों को पुनरुद्धार कार्य में सम्मिलित भी करेगा। इसके लिए लोगों से मिट्टी की खुदाई, ट्रैक्टरों से उत्खनन और तालाबों से गाद (सिल्ट) हटाने और सिल्ट को खेतों तक पहुंचाने जैसे कार्य कराये जाएंगे। सिल्ट को मिट्टी की नमी के लिए अत्यधिक लाभदायक माना जाता है और इस प्रकार इन तालाबों से निकाली गई सिल्ट आने वाले मौसम में फसल उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगी।

नीति आयोग ने इस परियोजना को आगामी मानसून की शुरुआत से पहले सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अंबुजा फाउंडेशन को नागौर और पाली के जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए स्वीकृति दी है। इस पहल के लिए अंबुजा फाउंडेशन, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और भूमि संसाधन विभाग द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए भी स्वतंत्र है। जल समृद्ध गांव निर्मित करने के लिए जल हमेशा से हमारी प्रमुख पहलों में से एक रहा है। नीति आयोग की स्वीकृति के चलते जिला प्रशासन के सहयोग से हमारी ऑन-ग्राउंड टीम के लिए नागौर और पाली में हमारी परियोजना को पूरा करना और भी आसान हो जाएगा। अंबुजा फाउंडेशन अपने जल संसाधन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत पिछले 19 वर्षों से राजस्थान में पारंपरिक जल निकायों को पुनर्जीवित करने, जल संचयन संरचनाओं का निर्माण या नवीनीकरण करने और मिट्टी की नमी को संरक्षित करने का काम कर रहा है। (वार्ता)

Rajasthan

दर्दनाक हादसा: राजस्थान में वैन-ट्रॉले की टक्कर में शादी में गए 9 दोस्तों की मौत, एक घायल

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में शादी के लिए मध्यप्रदेश गए नौ दोस्तों की मौत हो गई।बारात से लौटते समय हादसा हुआ। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए […]

Read More
Loksabha Ran Politics Rajasthan

राजस्थान के चुनावी रण में योगी की जय जयकार

चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में योगी आदित्यनाथ ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब राजसमंद में योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसमूह को किया संबोधित  बोले योगी, पहले चरण के तूफान ने कर लिया है मोदी जी को सत्ता सौंपने का प्रण योगी का आह्वान, ‘कांग्रेस को बना दीजिए इतिहास’ बेतहाशा गर्मी में भी यूपी के सीएम योगी […]

Read More
Rajasthan

जयपुर में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जानें से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान में अचानक आग लगने का […]

Read More