नेपाल ने भारत से सटे बॉर्डर पर तैनात की सेना, होल्डिंग कैम्प बनाया

उमेश तिवारी


नौतनवां/महराजगंज। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल ने बॉर्डर पर सेना तैनात करते हुए होल्डिंग कैंप की स्थापना की है। सेना प्रवासी नेपालियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें कैंप में ठहराएगी। बताते चलें कि भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नेपाल सरकार ने सीमा क्षेत्र में सेना तैनात करने का निर्णय लिया था। मजदूरों के लिए होल्डिंग कैंप की स्थापना की गई है। यह कैंप कृष्णानगर नगर पालिका के सेमरा स्थित उद्योग वाणिज्य संघ, यशोधरा गांव पालिका, मर्यादपुर (खुनुवा) के सुठौली स्थित पशुपति शिक्षा मन्दिर में बनाया गया है।

कृष्णानगर (बढ़नी) सीमा पर नेपाली सेना के मेजर के नेतृत्व में 50 तथा मर्यादपुर (खुनुवा सीमा पर 20 सैनिकों की तैनाती भी की गई है। नो में लैंड व नेपाल प्रवेश के मुख्य गेट पर सेना हेल्थ डेस्क बनाकर भारत से नेपाल जाने वाले नेपालियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होल्डिंग कैंप में ठहरा रही है। इसके साथ ही भारत से जाने वाले लोगों का यात्रा विवरण सहित उनका नाम-पता एकत्र किया जाएगा।

कृष्णानगर नगरपालिका के मेयर रजत प्रताप शाह कहते हैं कि सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए यह निर्णय देर में लिया है। एक माह से रोजाना हजारों की संख्या में नेपाली वापस आ रहे थे। इसकी जरूरत तब थी। फिलहाल दर्जनों नेपालियों को होल्डिंग कैंप में रखा गया है। इनके खाने-पीने की व्यवस्था नगरपालिका की ओर से की जा रही हैं। सीडीओ, कपिलवस्तु दीर्घ नारायण पौड़ेल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डर पर आर्मी परिचालित की गई है, जो स्थिति को संभालने, कम्युनिटी संक्रमण से बचने, होल्डिंग सेंटर में कार्य करेगी।

International

भूकंप प्रभावित वानुअतु की मदद के लिए आगे आया भारत

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत ने वानुअतु में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद देश को तत्काल 5 लाख अमेरिकी डॉलर की राहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। भारत की ओर से यह कदम उसकी ग्लोबल साउथ और भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 17 दिसंबर 2024 […]

Read More
International

आपदा प्रबंधन से शुरू हुआ सहयोग पूर्ण साझेदारी में तब्दील: क्वाड

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। क्वाड के गठन के 20 साल पूरे होने पर भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन से शुरू हुआ सहयोग अब पूर्ण साझेदारी में हुआ तब्दील हो चुका है। 20 साल पहले 2004 में हिंद […]

Read More
International

2014 से अब तक 2710 भारतीय कैदी पाकिस्तान से लाए गए वापस

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक माध्यम से एक-दूसरे की हिरासत में बंद आम नागरिकों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया। भारत ने अपनी हिरासत में बंद 381 नागरिक कैदियों और 81 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तानी माने […]

Read More