नहीं थम रहा, ओवरलोड ट्रकों का संचालन
महराजगंज। शासन की सख्ती के बावजूद सोनौली सीमा से नेपाल के लिए ओवरलोडिंग ट्रकों का खुला खेल चल रहा है। फ्लाईएस, आयरन स्पंच ,लोहा ब्लेड,नमक ,लोहे का तार, कोयला सहित,तमाम सामानों से लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई तो दूर, उनको बाकायदे जाने को हरी झंडी दी जा रही है । ARTO व पुलिस के इस खेल से प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की चपत लगाई जा रही है। चेकिंग के नाम पर एआरटीओ व पुलिस की कार्यवाही नही के बराबर है । नौतनवा रेलवे माल गोदाम सहित अन्य जिले से प्रतिदिन करीब दो सौ से तीन सौ ओवर लोड ट्रकें सोनौली सीमा से हो कर नेपाल जाती है।
नेपाल में जाने वाली ये ओवर लोड ट्रकें मानक से दो तीन गुना से अधिक माल लोड कर नेपाल जाती है । सबसे खास बात यह है कि नौतनवा रेलवे माल गोदाम से नेपाल चलने वाली करीब सैकड़ों ट्रक ऐसी हैं जिनके फिटनेस, परमिट प्रदूषण व रोड टैक्स सहित कई कागजात फेल हैं जो नौतनवा रेलवे माल गोदाम से नेपाल के लिए माल ढो रही है ।
माल गोदाम से ओवरलोड चलनेवाली पेपर फेल ट्रकों पर ना तो ARTO की निगाहें ना ही पुलिस की ,जो बेरोकटोक ओवरलोड माल लोड कर नेपाल के लिए फर्राटा भरती हैं । ओवरलोड ट्रकों के संचालन के संबंध में आरटीओ प्रवर्तन गोरखपुर विजय कुमार सिंह का कहना है कि नौतनवा रेलवे माल गोदाम सहित महाराजगंज जिले में जो भी ओवरलोड व कागजात फेल ट्रकें चल रही है उन सभी ट्रकों के संचालन को रोकने के लिए अपनी टीम लगाकर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी ।