प्रतापगढ़। दान तो बहुत होते हैं, लेकिन जीवन दान से बढ़ा कुछ नहीं होता है। रक्तदान ही ऐसा दान है जोकि किसी की जान बचाता है और अनजान से खून का रिश्ता जोड़ता है। रक्तदान से न केवल दुआएं मिलती है, बल्कि जान बचाने पर खुद को गर्व की अनुभूति के साथ ही आत्म संतोष भी मिलता है। शरीर 24 घंटे में ही दान किए गए रक्त की पूर्ति कर लेता है, लेकिन कई बीमारियां तो हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।
अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले डॉ. सोने लाल पटेल मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के ब्लड बैंक में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के कर्मचारी महादान रक्तदान करेंगी। सुबह आठ बजे जिलाधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सीएमओ रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी करेंगे।