साहिर लुधियानवी का किरदार निभायेंगे अभिषेक बच्‍चन!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर महान शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। संजय लीला भंसाली, साहिर लुधियानवी पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्‍म की कहानी अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी के मोहब्बत की दास्‍तान होगी। चर्चा थी कि यह फिल्‍म डिब्‍बाबंद हो गई है। लेकिन अब संजय लीला भंसाली ने साफ कर दिया है कि इस प्रोजेक्‍ट को बंद नहीं किया गया है। भंसाली ने कहा है कि यदि कोई पर्दे पर उनके लिए साहिर लुधियानवी बन सकता है, तो वो सिर्फ अभिषेक बच्‍चन ही हैं।

संजय लीला भंसाली ने बताया है कि साहिर पर फिल्‍म सिर्फ और सिर्फ अभिषेक बच्‍चन के साथ ही बनेगी, और दूसरा कोई एक्‍टर नहीं।’ भंसाली की साहिर लुधियानवी बायोपिक में अमृता प्रीतम के किरदार को लेकर प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया था। प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में अमृता प्रीतम का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर और तापसी पन्नू के नाम की भी चर्चा है। उम्‍मीद की जा रही कि संजय लीला भंसाली जल्‍द ही अपनी इस नई बायोपिक फिल्‍म की कास्‍ट के बारे में ऐलान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि चालीस के दशक में साहिर और अमृता प्रीतम लाहौर के कॉलेज में एक साथ पढ़ा करते थे। कॉलेज के कार्यक्रमों मे साहिर अपने रचित गजलो और नज्मों को पढ़कर सुनाया उन दिनों अमृता प्रीतम उनकी गजलो और नज्मों की मुरीद हो गयी थी और उनसे प्यार करने लगी थी। कुछ समय के बाद साहिर कॉलेज से निष्काषित कर दिये गये। इसका कारण यह माना जाता है कि अमृता प्रीतम के पिता को साहिर और अमृता के रिश्ते पर एतराज था क्योंकि साहिर मुस्लिम थे और अमृता सिख थी और साथ हीं एक वजह यह भी थी कि उन दिनों साहिर की माली हालत भी ठीक नही थी और इसके बाद साहिर.अमृता की प्रेम कहानी अधूरी रह गयी। (वार्ता)

Entertainment

सटीक निर्देशन, कलाकारों के बेहतरीन अदाकारी के साथ अद्भुत रोमांच का एहसास कराती फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’

लखनऊ। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ आज यानि कि 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एस श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद […]

Read More
Entertainment

टिकट टू फिनाले टास्क में हाई वोल्टेज ड्रामा: चुम दरंग घायल, विवियन डीसेना पर गंभीर आरोप

ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस 18 में बढ़ा तनाव, टास्क के दौरान हिंसा पर उठा सवाल लखनऊ। बिग बॉस सीजन 18 में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान चुम दरंग और विवियन डीसेना के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। दोनों कंटेस्टेंट्स स्ट्रेचर खींचते नजर आए, लेकिन इस टास्क में चुम दरंग घायल […]

Read More
Entertainment

सानिया मिर्जा ने बताया अपना फेवरेट डेट पार्टनर, फराह खान के साथ शेयर की खास तस्वीर

लखनऊ। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहना बखूबी जानती हैं। तलाक के बाद भी सानिया ने अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जीने का जज्बा नहीं छोड़ा है। नौ जनवरी को सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर अपने फेवरेट डेट पार्टनर के बारे में खुलासा किया। […]

Read More