श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने इस साल की शुरुआत में कश्मीरी पंडित की हत्या मामले की जांच के दौरान बुधवार को दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गत् 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि जून माह की शुरुआत में SIA ने मामले की जांच के दौरान दक्षिण कश्मीर में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी और बुधवार को पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग सहित दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापे मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि विशेष अदालत द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के मद्देनजर यह छापे मारे गये हैं। गौरतलब है कि संजय की हत्या के मामले की शुरुआत में पुलवामा पुलिस ने जांच की थी और बाद में इसे SIA कश्मीर को स्थानांतरित कर दिया गया था।(वार्ता)