NSA अजीत डोभाल के निमंत्रण पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन पहुंचे भारत

शाश्वत तिवारी


अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर 13-14 जून तक नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनके साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी उद्योग के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक एजेंडे पर व्यापक चर्चा में नियमित रूप से लगे हुए हैं। वर्तमान यात्रा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के क्रम में आती है, उन्हें अपनी उच्च-स्तरीय बातचीत जारी रखने का अवसर देगी, जिसमें दोनों देशों के बीच मजबूत और बहुआयामी सहयोग की समीक्षा शामिल होगी। यात्रा के दौरान NSA सुलिवन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और भारत सरकार के अन्य गणमान्य लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।

24 मई 2022 को टोक्यो में QUAD समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन द्वारा क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) पर भारत-अमेरिका पहल की शुरुआत के बाद दोनों NSA ने भी एक ठोस प्रयास किया है। दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर, दूरसंचार, रक्षा और अंतरिक्ष सहित सहयोग के पहचाने गए क्षेत्रों में शामिल होंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की वर्तमान यात्रा इस प्रकार दो एनएसए को अब तक की प्रगति की समीक्षा करने और आईसीईटी के लिए नई प्राथमिकताएं और उद्देश्य निर्धारित करने का अवसर प्रदान करेगी।

इससे पहले दोनो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सीमित चर्चा के लिए मिले। बाद में उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित ICET  पर दूसरे ट्रैक 1.5 संवाद में भाग लिया। इस संवाद का पहला संस्करण 30 जनवरी 2023 को वाशिंगटन, डीसी में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किया गया था। एनएसए ने संवाद में प्रतिभागियों को संबोधित किया, जिसमें दोनों देशों के शिक्षाविदों और उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होंने ICET  के तहत की गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और दोनों पक्षों के हितधारकों को प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखला साझेदारी के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे दोनों देशों में उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादों और सेवाओं का सह-विकास और सह-उत्पादन हो सके।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More