नेपाल ने भारत को दिया झटका, भारतीयों को चुकाने होंगे अधिक रुपये, भारतीय गाड़ियों पर ज्यादा टैक्स

उमेश तिवारी


भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीयों को एक बार फिर जोरदार झटका दिया है। भारत से अब नेपाल जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे। नेपाल सराकर के इस फैसले के बाद नेपाल बार्डर से सटे उत्तराखंड के जिलों में रहने वाले लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है। नेपाल सरकार ने भारतीय वाहनों के लिए भंसार (टैक्स) बढ़ा दिया है। राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए नेपाल सरकार ने यह फैसला लिया है। नेपाल सरकार ने दोपहिया, चार पहिया और मालवाहक वाहनों के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की है। बनबसा से सटे नेपाल की गड्डा चौकी जहां पर नेपाली कस्टम भारतीयों से प्रवेश कर वसूलता है। 17 साल बाद नेपाल सरकार ने भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले वाहनों का भंसार शुल्क बढ़ा दिया है। पूर्व में दोपहिया वाहन से नेपाल कस्टम 125, चार पहिया से 313 और मालवाहक वाहनों से पांच सौ रुपये लेता था।

लेकिन बीते दिनों से प्रवेश शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। अब दोपहिया वाहनों का 25 रुपये बढ़ाकर डेढ़ सौ चार पहिया वाहनों के लिए करीब 61 रुपये बढ़ाकर 370 से अधिक और मालवाहक वाहनों का ढाई सौ रुपये बढ़ाकर 750 कर दिया है। बनबसा के रास्ते प्रतिदिन औसतन 40 वाहन नेपाल में प्रवेश करते हैं, जिनमें अधिकांश चारपहिया टैक्सी वाहन हैं। एक बार कटी भंसार की पर्ची शाम छह बजे तक वैध होती है।

वैट बढ़ाने के बाद नेपाल में महंगी होगी सब्जी

नेपाल ने वाहनों के प्रवेश पर भंसार बढ़ाने के बाद उत्पादों पर भी वैट ड्यूटी लगा दी गई है। इसके बाद नेपाल के व्यापारी महंगाई से परेशान हैं। इस वजह से भारत से निर्यात हो रहा सामान अधिक मूल्यों पर नेपाल पहुंच रहा है। महेंद्रनगर के वरिष्ठ व्यापारी श्याम गुरुंग और हरिहर धामी ने बताया कि सब्जी काफी महंगी हो गई है।बताया कि जो आलू बीते कुछ दिन पहले 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 35 के आसपास बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम में भी प्रति किलो 10 रुपये तक वृद्धि हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने उत्पादों पर 13 फीसदी वैट लगाया है। वहीं दूसरी तरफ सोनौली बार्डर पर स्थित व्यापारी विजय रौनियार, सुभाष जायसवाल,रूपेश अग्रवाल, अमरजीत वर्मा, सुरेश जायसवाल, मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि नेपाल सरकार की गलत नीति ही नेपाल में मंहगाई की जिम्मेदार है। नेपाल सरकार द्वारा टैक्स बढ़ोतरी के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जो नेपालियों और भारतीय पर्यटकों के हित में नहीं है। सरकार ने राजस्व वृद्धि के लिए भारतीय वाहनों के प्रवेश पर भंसार बढ़ाया है। सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए हैं। भंसार पर्ची शाम छह बजे तक के लिए वैध होगी। इसके बाद पेनाल्टी लगेगी, साथ ही कई उत्पादों में वैट लगाया है, जिससे नेपाल में महंगाई बढ़ने की संभावना है।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More