उमेश तिवारी
काठमांडू / नेपाल । महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर नेपाल में बैन लगा दिया गया है। काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि संवाद का एक हिस्सा नहीं हटाने तक यह जारी रहेगा। लबताते चलें कि काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ से संवाद का एक हिस्सा नहीं हटाने तक नेपाल की राजधानी में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। महापौर शाह ने बदलाव करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। शाह ने फेसबुक पर लिखा, ‘दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में निहित ‘जानकी भारत की बेटी है’ पंक्ति नेपाल और भारत में नहीं हटाए जाने तक काठमांडू महानगर में किसी भी हिंदी फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
फिल्म का आज से नेपाल में प्रदर्शन होना है। हालांकि, नेपाल के फिल्म सेंसर बोर्ड ने कहा है कि उसने सीता को भारत की बेटी बताने वाले संवाद को हटाने के बाद ही फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दी है। आदिपुरुष 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है और 16 जून यानी कल ये देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास, भगवान राम और कृति सेनन, सीता के किरदार में हैं। यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। कई भाषाओं में रिलीज होने वाली आदिपुरुष दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3 डी प्रिंट में रिलीज की जाएगी।
बॉक्स आफिस पर बंपर ओपनिंग, मेगा हिट हो सकती है फिल्म
फिल्म निर्माता और व्यापार विश्लेषक गिरीश जौहर ने कहा कि आदिपुरुष सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 50 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत कर सकती है। यह एक सच्ची अखिल भारतीय फिल्म है जहां निर्देशक और निर्माता उत्तर से हैं, लेकिन उन्होंने दक्षिण के एक बड़े सितारे को लीड रोल में लिया है। प्रभास की बड़ी फैन फॉलोइंग को देखकर मेरा अनुमान है कि फिल्म हिंदी भाषा में तकरीबन 15-18 करोड़ रुपये की ओपनिंग की होगी और यह मेगा हिट फिल्म हो सकती है।