बीजिंग। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन के अधिकारियों के साथ दो दिवसीय बैठक के लिए रविवार को बीजिंग पहुंचे। BBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन जनवरी 2021 में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार ग्रहण करने के बाद चीन का दौरा करने वाले सर्वोच्च रैंकिंग वाले पहले अमेरिकी सरकारी अधिकारी हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वार्ता का मुख्य लक्ष्य एक ऐसे रिश्ते को स्थिर करना है जो बेहद तनावपूर्ण हो गये हैं।
BBC के अनुसार अमेरिकी हवाई क्षेत्र में एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे की उड़ान के बाद ब्लिंकन की पिछली यात्रा स्थगित होने के लगभग पांच महीने बाद वह चीन पहुंचे हैं। अमेरिका इस यात्रा को लेकर बहुत आशावान नहीं है। दोनों ही देश स्पष्ट कर चुके हैं कि दिया है कि वे किसी भी बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे के समाधान को लेकर उम्मीद नहीं करते हैं। गौरतलब है कि चीन ने ताइवान के पास सैन्य अभ्यास किया है, जिसे चीन अपना अभिन्न अंग मानता है। अमेरिका ताइवान की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है। (वार्ता)