महराजगंज। भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत बरूण कुमार, कमान अधिकारी 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैम्पियरगंज, के अगुयायी में 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वाहिनी मुख्यालय के अलावा सीमा पर तैनात सभी सीमा चौकिया भाग ले रही है। नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीणों के साथ रैली का आयोजन, स्थानीय जनता के बीच नशा के बारे मे वाद -विवाद प्रतियोगिता कर व नशा विरोधी स्लोगन दीवारो पर चस्पा कर लोगो को नशा से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
66वी वाहिनी के कमान अधिकारी वरूण कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थों की लत देश में एक गंभीर चिंता के रूप में उभर रही है, विशेष रूप से युवा पीढ़ी में, जो न केवल नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले व्यक्ति के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर परिवार और समाज के लिए खतरनाक परिणाम के रूप में सामने आ रही है।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग के परिणामस्वरूप अपराध दर में वृद्धि हुई है और समाज पर समग्र रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ा है। इस समस्या का मुकाबला करने के लिए रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति साबित हुई है। नशा मुक्ति एक महान लक्ष्य है जो हमें एक स्वस्थ, सकारात्मक और खुशहाल भविष्य की ओर ले जा सकता है। हमें एक संघर्ष करना होगा, परिवर्तन को स्वीकार करना होगा और साथ मिलकर एक नशामुक्त समाज की ओर प्रगति करनी होगी। हमारा नशा मुक्त भविष्य हमारे हाथों में है और देश के विकाश हेतु नितांत जरूरी भी है ।